सार
ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai ने अपने Staria MPV की पहली झलक दिखाई है। Hyundai ने इसका टीजर जारी किया है। ये कार कंपनी की नई मल्टी पर्पस वेहिकल है, जिसे कंपनी दो वर्जन में लांच करेगी।
ऑटो डेस्क: कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी आने वाली कार Staria की पहली झलक लांच की है। कंपनी इसे दो वर्जन में लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai ने Staria प्रीमियम का भी टीजर लांच किया है। ये Staria स्टैंडर्ड मॉडल का टॉप वेरिएंट है।
शामिल है इतने दमदार फीचर्स
Hyundai Staria की इस कार में कई शानदार फीचर्स है। इसमें मौजूद एक्सक्लूसिव फिनिशिंग की वजह से इसका शानदार लुक और भी लग्जीरियस बन रहा है। अभी कुछ समय में इसके अन्य फीचर्स पर से भी पर्दा हटाया जाएगा।
कमाल की स्टाइल
Hyundai Staria के टीजर में इसका शानदार स्टाइल देखा जा सकता है। इस कार में क्रोम फिनिश मेश ग्रिल और हॉरिजॉन्टल DLRs मौजूद है। इसके फ्रंट बोनट में एलईडी DRL की स्ट्रिप दी गई है जो फ्यूरिस्टिक लुक दे रही है।
टच सेंसिटिव भी कमाल का
इस कार में एक बड़ा पैनोरमिक विंडो दिया गया है। इस कार के अंदर केबिन में बड़ा सा डैशबोर्ड है। इसमें टचस्क्रीन है जो टच सेंसेटिव कंट्रोल मिलेगा। साथ ही इसमें पीछे कैप्टेन सीट मिलेगी। इसे फैमिली और बिजनेस दोनों ऑप्शन के लिए बेस्ट बताया जा रहा है।