सार
iQOO ने बजट iQOO U5x 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 11 हज़ार रूपए के अंदर है।
टेक डेस्क. iQOO ने iQOO U5x को देश में अपने नए बजट 4G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए वीवो टी1 5जी और आईक्यूओओ जेड6 5जी जैसा दिखता है। इसमें पीछे की तरफ एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है। फोन में डिस्प्ले के टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। U5x में पॉली कार्बोनेट बॉडी है और यह दो रंगों में आता है। आइए iQOO U5x की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें- इंतज़ार खत्म ! 31 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत
iQOO U5x कीमत
iQOO ने U5x को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। बेस मॉडल में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत करीब 10,200 रूपए है। 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम का विकल्प भी है। इस स्टोरेज ऑप्शन की कीमत करीब 12,600 रूपए है। फोन दो कलर ऑप्शन- पोलर ब्लू और स्टार ब्लैक में आता है।
ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- U5x में 6.51 इंच का IPS LCD है जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन है। एक बजट स्मार्टफोन होने के कारण फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।
- डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसे 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है ।
- फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए वॉटरड्रॉप नॉच में 8MP का फ्रंट कैमरा है।
- फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए केवल 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ AI फेस अनलॉक सपोर्ट है। फोन एंड्रॉइड 11 को बॉक्स के बाहर ओरिजिन ओएस के साथ बूट करता है।