सार
दूरसंचार कंपनियों ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए प्रीपेड ग्राहकों की वैधता तीन मई तक बढ़ा दी है। अब यदि प्रीपेड ग्राहक रिचार्ज नहीं कर पाते हों तब भी तीन मई तक उनके कनेक्शन की वैधता बरकरार रहेगी
टेक डेस्क: दूरसंचार कंपनियों ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन (बंद) को देखते हुए प्रीपेड ग्राहकों की वैधता तीन मई तक बढ़ा दी है। अब यदि प्रीपेड ग्राहक रिचार्ज नहीं कर पाते हों तब भी तीन मई तक उनके कनेक्शन की वैधता बरकरार रहेगी।
भारती एयरटेल
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कई ग्राहक डिजिटल चैनलों के अतिरिक्त कंपनी के द्वारा एटीएम, डाकघरों, किराना दुकानों तथा दवा दुकानों में की गयी व्यवस्था से रिचार्ज करा चुके हैं। हालांकि अभी भी करीब तीन करोड़ ग्राहक लॉकडाउन के कारण रिचार्ज नहीं करा पाये हैं। अब इनकी भी वैधता तीन मई तक बनी रहेगी।’’
वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया के विपणन निदेशक अवनीश खोसला ने अलग से एक बयान में बताया, ‘‘लॉकडाउन की बढ़ी अवधि में भी ग्राहक जुड़े रहें, यह सुनिश्चित करने के लिये हमने नौ करोड़ ग्राहकों के लिये इनकमिंग सेवा तीन मई तक बढ़ा रहे हैं।’’
रिलायंस जिओ
रिलायंस जिओ ने भी एक बयान में कहा कि उसके ग्राहकों को लॉकडाउन के दौरान इनकमिंग की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘अधिकांश रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जायेंगे। जो ग्राहक रिचार्ज नहीं करा पाये हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी।’’
इससे पहले 17 अप्रैल तक बढ़ाई थी वैलिडिटी
बता दें कि पहले लॉकडाउन में भी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल यूजर्स की वैधता को 17 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया था। वैधता बढ़ाने का मतलब है कि जिन प्री-पेड ग्राहकों की वैलिडिटी खत्म हो गई है या खत्म होने वाली है उन्हें लॉकडाउन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और तीन मई तक उनकी इनकमिंग चालू रहेगी। इसके अलावा कई टेलीकॉम कंपनियों ने एटीएम और मिस्डकॉल से मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा दी है। इसके अलावा ये कंपनियां उनलोगों को भी 4-6 फीसदी का कमीशन दे रही हैं जो दूसरे का रिचार्ज कर रहे हैं।
(फाइल फोटो)