सार
रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को रोज 4GB डेटा वाले कई प्लान ऑफर कर रहे हैं।
टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को रोज 4GB डेटा वाले कई प्लान ऑफर कर रहे हैं। ये प्लान 300 रुपए से कम कीमत में आ रहे हैं। कोरोनावायरस महामारी की वजह से अभी ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन के तहत ही काम कर रहे हैं। इस वजह से ज्यादा डेटा ऑफर करने वाले प्लान की मांग बढ़ गई है।
Vi का 299 रुपए वाला प्लान
Vi अपने यूजर्स के लिए 299 रुपए का प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है। आजकल इस प्लान को कंपनी डबल डेटा ऑफर के तहत उपलब्ध करा रही है। अब इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को रोज 4GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
एयरटेल का 298 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) के इस प्लान में रोज 2GB डेटा मिल रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान के तहत देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपए का कैशबैक मिलता है।
रिलायंस जियो का 249 रुपए वाला प्लान
रिलांयस जियो (Reliance Jio) के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस की सुविधा के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।