सार
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के 999 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान को बेस्ट सेलर बता रही है। वहीं, जियो फाइबर (Jio Fiber) और बीएसएनएल (BSNL) के ब्रॉडबैंड प्लान में भी यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं।
टेक डेस्क। भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के 999 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान को बेस्ट सेलर बताया है। वहीं, जियो फाइबर (Jio Fiber) और बीएसएनएल (BSNL) के ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को काफी फायदे मिल रहे हैं। जानें एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर के के प्लान्स के डिटेल्स।
एयरटेल के हैं कौन-से प्लान
भारत में Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस के 5 अलग-अलग प्लान चल रहे हैं। इनमें शुरुआती प्लान 499 रुपए का है। इसके बाद 799 रुपए, 999 रुपए, 1,499 रुपए और फिर 3,999 मंथली के टॉप प्लान हैं। इसी तरह के प्लान रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी ऑफर कर रही है। सामान्य यूजर्स के लिए एयरटेल के 499 और 799 रुपए मंथली वाले प्लान अच्छे हैं। वहीं, जिन्हें हर महीने ज्यादा डेटा के साथ प्राइम वीडियो सहित दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) के मुफ्त में सब्सक्रिप्शन चाहिए, उनके लिए 999 रुपए वाला ब्रॉडबैंड प्लान बढ़िया है।
एयरटेल प्लान के फीचर्स
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के 999 रुपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 200 Mbps डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हालांकि, इस प्लान में हर महीने 3300GB डेटा ही मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स लैंडलाइन के जरिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं।
मुफ्त में मिल रही हैं ये सुविधाएं
इस सबके साथ Airtel Xstream Fiber के इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए Airtel Digital TV HD पैक सब्सक्रिप्शन, मुफ्त 999 रुपए का ZEE5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, मुफ्त 999 रुपए का अमेजन सब्सक्रिप्शन और Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है।