सार

एक्सपर्ट का मानना है कि आईफोन 12 की तर्ज पर ही  iPhone 13 होगा। हालांकि  इसके अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें  5.4-इंच का iPhone 13 Mini के साथ-साथ 6.1-इंच का iPhone 13 और iPhone 13 Pro, साथ ही 6.7-इंच का iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। 

टेक डेस्क। एप्पल का बुतुप्रतीक्षित smart phone लॉन्च होने वाला है। एक वर्चुअल लाइव इवेंट के जरिए ये शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो जाएगा। Apple ‘कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग’ प्रोग्राम की Hosting  करेगा। Apple इस दौरान iPhones, iOS 15 और Apple Watch Series 7 भी लॉन्च कर सकता है। वहीं कयास लगाए जा  रहें हैं कि  कंपनी नेक्स्ट-जेन एंट्री-लेवल AirPods भी मार्केट में ला सकती  है।

एक्सपर्ट का मानना है कि आईफोन 12 की तर्ज पर ही  iPhone 13 होगा। हालांकि  इसके अलग-अलग मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें  5.4-इंच का iPhone 13 Mini के साथ-साथ 6.1-इंच का iPhone 13 और iPhone 13 Pro, साथ ही 6.7-इंच का iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। 

'लीक' का बड़ा दावा
वहीं इंटरनेट पर 'लीक'  ने आईफोन की झलक और डिजाइन को लेकर बड़ा दावा किया है, 'लीक'  ने  कहा है कि इसमें एप्पल टीवी प्लस के हिट शो ‘टेड लासो’ के दो अलग-अलग विजुअल शामिल किए गए हैं। लीक के मुताबिक, iPhone 13 में बिना नॉच वाला और डुअल-कैमरा सेटअप के साथ दिया जाएगा। 

Apple iPhone 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन
iPhone 13 Apple के नेक्स्ट-जेन A15 चिप पर ऑपरेट हो सकता है।  इसका प्रोसेसर ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन की 5nm+ टेक्नोलॉजी निर्मित हो सकता है। इसमें एक LiDAR सेंसर होने की उम्मीद जताई गई है। इस टेक्नालॉजी का इस्तेमाल  मार्च 2021 में पहली बार लेटेस्ट iPad Pro में किया गया था ।  यही तकनीक  iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में भी उपयोग की गई है। वहीं  Apple के iPhone 13 के बारे में कहा जा रहा है कि  नेटवर्क न होने पर भी इस फोन से कॉल या टेक्स्ट मैसेज किया जा सकता है । 

Apple iPhone 13 की संभावित कीमत
लीक की मानें तो  Apple iPhone 13 की कीमत 51,314 रुपए (आईफोन मिनी) से लेकर 80,679 रुपए (iPhone 13 प्रो मैक्स) तक हो सकती है।  iPhone 13 की अनुमानित कीमत  58,665 रुपए से शुरू होगी। iPhone 13 Pro कीमत को लेकर लीक का दावा है कि  एक फोन की कीमत लगभग 73,337 रुपए होगी।