सार

माइक्रोमैक्स इंडिया (Micromax India) ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax IN note 1) की अगली सेल की घोषणा कर दी है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की आज 17 दिसंबर की रात से शुरू होने वाली बिग सेविंग डे सेल (Big Saving Days Sale) में इस फोन को बिक्री के लिए एवेलेबल कराया जाएगा।
 

टेक डेस्क। माइक्रोमैक्स इंडिया (Micromax India) ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स नोट इन 1 (Micromax IN note 1) की अगली सेल की घोषणा कर दी है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की आज 17 दिसंबर की रात से शुरू होने वाली बिग सेविंग डे सेल (Big Saving Days Sale) में इस फोन को बिक्री के लिए एवेलेबल कराया जाएगा। माइक्रोमैक्स के इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 6.67 इंच फुल एचडी+पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।

कीमत और उपलब्धता
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax IN note 1) के 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज और 4 GB रैम/128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 10,999 रुपए और 12,499 रुपए है। यह फोन वाइट और ग्रीन कलर में पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में फोन को एसबीआई कार्ड (SBI Card) के जरिए खरीदने पर 10 फीसदी की छूट (अधिकतम 1,500 रुपए) भी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 6.67 इंच फुल एचडी+आईपीएस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉइड 10 पर चलता है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 4GB रैम के साथ 64GB व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी और दूसरे फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 4G वीओएलटीई (VoLTE), वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट, एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर भी हैं। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट का वजन 196 ग्राम है।