सार
Netflix 2016 में सेवा की शुरुआत के बाद पहली बार भारत में अपनी कीमतें कम कर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इसके प्रतिद्वंद्वी Amazon Prime को माना जा रहा है
टेक डेस्क. Netflix इंडिया ने देश में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती की है। यह कदम अमेज़ॅन प्राइम और डिज़नी + हॉटस्टार जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने यूजर को ध्यान में रखकर किया गया है। नेटफ्लिक्स ने अपनी सभी योजनाओं की कीमत कम कर दी है, जिसमें इसकी सबसे लोकप्रिय 'Only Mobile' योजना भी शामिल है। नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की कीमत भारत में 149 रुपए प्रति माह है यहीं प्लान पहले 199 रुपए में मिलती थी। Netflix का बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान्स के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया की नई कीमतों को अपग्रेड किया गया है। पुरानी कीमतों के साथ तुलना करें तो सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लान अब केवल 149 रुपए प्रति माह कर दिया गया है, जबकि प्रीमियम प्लान अब 799 रुपए से घटकर 649 रुपए प्रति माह हो गया है।
इन प्लान को किया गया है अपडेट
Netflix 2016 में सेवा की शुरुआत के बाद पहली बार भारत में अपनी कीमतें कम कर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण इसके प्रतिद्वंद्वी Amazon Prime को माना जा रहा है। कंपनी के मुताबिक डिजिटल प्लेटफॉर्म को महंगा कर नेटफ्लिक्स अपने यूजर को किसी और प्लेटफार्म पर स्विच होने नहीं देना चाहता है। अभी कुछ दिन पहले खबर ये आई थी कि नेटफ्लिक्स इंडिया में अपनी प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है लेकिन आज ऑफिसियल तौर पर Netflix के प्लान को सस्ता कर दिया गया है। एंट्री-लेवल बेसिक प्लान, जो ग्राहकों को एक समय में एक ही मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर या टेलीविजन स्क्रीन पर स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) में अपने शो और फिल्में देखने की अनुमति देता को 499 रुपए प्रति माह से घटाकर 199 रुपए कर दिया गया है।
सबसे महंगे प्लान को भी किया गया है अपडेट
नेटफ्लिक्स का सबसे महंगा प्लान जिसमें आप एक बार में 4 स्क्रीन एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन (Ultra HD) वीडियो क्वालिटी देता है इस प्लान की कीमत 649 रुपए प्रति माह है। नेटफ्लिक्स का मोबाइल-ओनली प्लान जो भारत में जुलाई 2019 में 199 रुपए प्रति माह पर पेश किया गया था अब 149 रुपए प्रति माह में उपलब्ध होगा। ये सारे नए अपडेटेड प्लान अगले रिचार्ज से मान्य होंगे। एक बार में दो स्क्रीन सपोर्ट के साथ High Definition (HD) वाले प्लान को 649 रुपए प्रति माह से घटाकर 499 रुपए कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
Jio Report: ऑफिसियल 5G लॉन्च से पहले इंडिया में होंगे 100-150 मिलियन 5G स्मार्टफोन यूजर
इंडिया में इस दिन लॉन्च होने वाला है Realme GT 2 स्मार्टफोन, 1TB की मिलेगी इंटरनल स्टोरेज
Google Chrome यूजर के लिए बजी खतरे की घंटी, सरकार का आदेश जल्द करें अपडेट वरना लीक होगा डेटा