सार

लकिन अब जल्द ही इस बिक्री Flipkart पर शुरू होने वाली है। हालांकि इसकी बिक्री किस तारीख से होगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। Flipkart ने इसे अभी अपने बेवसाइट पर बस नोटिफाई करने के लिए लगाया है। 

टेक डेस्क. Apple ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन iPhone SE 2020 लॉन्च किया है। लेकिन भारत में लॉकडाउन के चलते अभी इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई है। लकिन अब जल्द ही इस बिक्री Flipkart पर शुरू होने वाली है। हालांकि इसकी बिक्री किस तारीख से होगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। Flipkart ने इसे अभी अपने बेवसाइट पर बस नोटिफाई करने के लिए लगाया है। 

भारत में इसकी कीमत
वहीं अगर इसकी कीमतों की बात करें तो Apple ने अपने बेवसाइट पर भारत में इसकी कीमतों के बारे में बताया है।  iPhone SE 2020 की शुरूआती कीमत 64GB स्टोरेज वेरियंट की 42 हजार पांच सौ रूपये है। 128GB वेरियंट की कीमत 47,800 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 58,300 रुपये है।

डिस्प्ले और डिजाइन 
आईफोन एसई को ब्लैक, व्हाइट और कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले टॉप और बॉटम पर चौड़े बेजेल के साथ दिया गया है। सबसे खास बात है कि इस फोन में A13 Bionic चिप दिया गया है। यही चिप आईफोन 11 सीरीज में भी इस्तेमाल होता है। फोन में होम बटन पिछले मॉडल्स की तरह टचआईडी के साथ मिलेगा। अगर इस फोन की डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक आईफोन 8 की तरह ही दिखता है। इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो फोन वाटर और डस्टप्रूफ है। इसके लिए नए आईफोन SE को IP 67 की रेटिंग दी गई है।

कैमरा
वहीं अगर आईफोन SE 2020 के कैमरे की बात करें तो फोन में 12 MP का एक रीयर कैमरा दिया गया है। यही कैमरा iPhone XR में भी इस्तेमाल होता है। साथ ही कैमरा f/1.8 तकनीक से लैश है, जिससे आप लो लाइट में अच्छी तस्वीर कैप्चर कर सकते  हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 7MP का है। इससे 1080p HD क्वालिटी तक की ही वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। हालांकि आप रीयर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।