सार
नोकिया का दावा है कि फोन की बैटरी 13 दिन तक चलेगी। 16 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे तक 4 जी नेटवर्क पर लगातार बात कर सकते हैं।
नई दिल्ली. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया का भारत में 4 जी हैंडसेट लॉन्च किया। इसकी कीमत 2,799 रुपए है। फोन 24 जुलाई से येलो, एक्वा और ब्लैक कलर ऑप्शन में Amazon और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष सनमीत सिंह ने कहा, नोकिया 110 4जी, क्लासिक और नियो का सही कॉम्बीनेशन है। यह फीचर फोन एक्सेसिबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी के बारे में है। ये उपयोग में आसानी और सहज अनुभव देता है।
फोन का फीचर क्या है?
Nokia 110 4G में क्लासिक गेम जैसे स्नेक, वायरलेस और वायर्ड एफएम रेडियो, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 3-इन-1 स्पीकर, वीडियो और एमपी 3 प्लेयर और 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज शामिल हैं। इसके अलावा 0.8 एमपी रेयर कैमरा है।
फोन नए रीडआउट फीचर के साथ है। ये टेक्स्ट को स्पीच में बदल देता है। इसमें रिमूवेबल 1020mAh की बैटरी है। 4G VoLTE के साथ आप HD वॉयस कॉल के साथ अपनी बातचीत को बढ़ा सकते हैं।
नोकिया का दावा है कि फोन की बैटरी 13 दिन तक चलेगी। 16 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 5 घंटे तक 4 जी नेटवर्क पर लगातार बात कर सकते हैं।