सार

एयरटेल ने एक महीने पहले वाई-फाई कॉलिंग सेवा शुरू की थी लेकिन ये सुविधा सिर्फ एयरटेल के ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित थी

नई दिल्ली: एयरटेल ने एक महीने पहले वाई-फाई कॉलिंग सेवा शुरू की थी। लेकिन ये सुविधा सिर्फ एयरटेल के ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स तक ही सीमित थी। लेकिन लॉन्च के एक महीने के भीतर ही एयरटेल ने घोषणा की है कि अब उसकी वाईफाई कॉलिंग की सेवा कोई भी वाईफाई नेटवर्क को यूज़ करने वाले ले पाएंगे। इसके अलावा वह अपनी सेवाओं को पूरे भारत में फैलाने वाला है

एयरटेल की ये घोषणा ऐसे समय पर आई है जब रिलायंस जियो ने पूरे भारत में अपनी वाई-फाई कॉलिंग सेवा लॉन्च कर दी है। रिलायंस जियो की फ्री वाईफाई सेवा भी साथ ही यह सेवा किसी भी ब्रॉडबैंड नेटवर्क से लिया जा सकता है। एयरटेल फ्री वाईफाई सुविधा को पहले दिल्ली एनसीआर के लिए लॉन्च किया गया था और बाद में इसे मुंबई, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए लॉन्च कर दिया गया था।

कैसे करें कॉलिंग ऑप्शन को इनेबल

एयरटेल की इस ब्रॉडबैंड सेवा को यूज़ करने के लिए आपके पास एक प्रीपेड या पोस्टपेड एयरटेल का कनेक्शन होना चाहिए और एक स्मार्टफोन होना चाहिए जो कि वाईफाई को सपोर्ट करता हो। साथ ही इसका सॉफ्टवेयर बिल्कुल अपडेट होना चाहिए। सॉफ्टवेयर अपडेट को फोन के सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हैं। एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद आप फोन को रिस्टार्ट कर दें और इसके मोबाइल नेटवर्क या मोबाइल डेटा सेटिंग में जाएं और VoLTE और वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन को इनेबल कर दें।

बता दें कि वाईफाई कॉलिंग सुविधा को आईफोन 11 के सारे वर्जन, आईफोन 8 और आईफोन 7 के कई वर्जन सपोर्ट करते हैं। साथ ही वन प्लस 7, वन प्लस 7 प्रो, रेडमी के 20, रेडमी के 20 प्रो और पोको एफ1 भी सपोर्ट करते हैं। सैमसंग की बात करें तो इसके गैलेक्सी मॉडल के काफी फोन सपोर्ट करते हैं।