सार
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। नया OnePlus क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 61,500 रुपये है।
टेक डेस्क। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है। मोबाइल में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले के जरिए आपको सेकेंडर-जनरेशन low-temperature polycrystalline oxide (LTPO) टेक्नोलॉजी मिलती है। शानदार ग्राफिक्स और डिजाइन लिए OnePlus 10 Pro में प्रीलोडेड HyperBoost टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
13 जनवरी से शुरू होगी बिक्री
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ OnePlus 10 Pro की भारत में कीमत लगभग 54,500 रुपये है। 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 58,000 रुपये है। 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लगभग 61,500 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 13 जनवरी से शुरू होगी। जल्द ही ही इसे भारत के बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि OnePlus के स्मार्टफोन देश में काफी पसंद किए जाते हैं।
specifications
वनप्लस 10 प्रो फोन Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर ऑपरेट होता है। फोन में 6.7-इंच का QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1Hz और 120Hz के बीच के डायनमिक रिफ्रेश रेट और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें Always-on support मौजूद है, यह 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। मोबाइल की स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है।
Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर देता क्लियर विजन
वनप्लस 10 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन मिलता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का Sony IMX789 प्राइमरी सेंसर लगा है, जो एफ/1.8 लेंस के साथ स्थित है। इस सेटअप में एक 50-मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर भी शामिल किया गया है, ये एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ स्थित है।मोबाइल में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर OIS सपोर्ट के साथ मौजूद है।
लांग टाइम सपोर्ट के लिए दमदार बैटरी
फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, ये 80W सुपर फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का डायमेंशन 163x73.9x8.55mm और भार 200.5 ग्राम है।
ये भी पढ़ें-
ये हैं 2 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन, जेब पर नहीं डालेंगे बोझ
2 घंटे तक Google Pay का सर्वर रहा डाउन, UPI पेमेंट करने वालों की हुई फजीहत, Twitter पर मचा बवाल
अपने फोन में ऐसे सेटअप करें Jio Autopay फीचर, रिचार्ज खत्म होने पर ऑटोमैटिक हो जाएगा रिचार्ज