सार

बड़े लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडिया में OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन 5 अप्रैल से अमेज़न से ख़रीदा जा सकेगा। 

टेक डेस्क. OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप फोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन को वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च किया। वनप्लस 10 प्रो को जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही, कंपनी ने OnePlus Bullets Wireless Z2, OnePlus Buds Pro Radiant Silver Edition और OnePlus TV Y सीरीज 43 Y1S Pro की भी घोषणा की। वनप्लस 10 प्रो दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है और फ़ोन की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें-Instagram के 5 अपकमिंग Features मचाएंगे धूम, अब चैटिंग करने में आएगा दोगुना मजा

OnePlus 10 Pro Price in India

वनप्लस 10 प्रो 8GB+128GB की कीमत 66,999 रूपए और टॉप लाइन 12GB+256GB की कीमत 71,999 रूपए है। फोन वॉल्केनिक ब्लैक और एमराल्ड फॉरेस्ट (ग्रीन) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन 5 अप्रैल से अमेज़न से ख़रीदा जा सकेगा। 

ये भी पढ़ें-Oppo F21 Pro series :दिलों पर राज करने आ रहा OPPO का मस्त डिजाइन वाला Smartphone, फीचर्स ने मचाई खलबली

OnePlus 10 Pro: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • OnePlus 10 Pro में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 1440 x 3612 स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन है। फोन एक सेकेंड-जेन एलटीपीओ पैनल के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह 1Hz से 120Hz के बीच कहीं भी सेट किया जा सकता है।
  •  फोन ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है।10 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर से लैस है और इसे 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं है।
  • वनप्लस दूसरे साल फिर से हैसलब्लैड कैमरा फीचर ला रहा है। आपको 48MP प्राइमरी कैमरा  (Sony IMX789) के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 150-डिग्री FoV के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और 3.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP टेलीफोटो सेंसर देखने को मिलता है।
  • कैमरे ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लिज़ेशन ((OIS on main and telephoto) फीचर को सपोर्ट करता है। कैमरा 12-बिट रॉ, एचडीआर, मूवी मोड, रॉ प्रो मोड और वनप्लस बिलियन कलर फीचर को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है।
  • स्मार्टफोने में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में आपको 80W का चार्जर भी मिलेगा। फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। टाइप-सी पोर्ट के माध्यम से फ़ोन को पूरी तरह चार्ज करने में 80W वायर्ड चार्जिंग लगभग 32 मिनट का समय लेती है।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप, अलर्ट स्लाइडर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, 2 x 2 एमआईएमओ, डुअल-बैंड वाई-फाई, ओ-हैप्टिक्स, हाइपरबूस्ट मोड, वीओएलटीई शामिल हैं। फोन सामने की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है और यह मेटल मिड-फ्रेम को स्पोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन