सार

Poco M4 Pro 4G भारत में आज शाम 7 बजे YouTube, आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर और फ्लिपकार्ट पर वर्चुअल लॉन्च इवेंट के माध्यम से लॉन्च होने के लिए तैयार है। 

टेक डेस्क. Poco M4 Pro 4G मॉडल आज भारत में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में देश में Poco M4 Pro 5G वैरिएंट का अनावरण किया, जिसकी कीमत 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 14,999 रुपए से शुरू होती है। 4G वर्जन की कीमत कम होने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद, स्मार्टफोन के फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की संभावना है। बिक्री की तारीख अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें-WhatsApp के ये 5 अपकमिंग फीचर्स बदल देंगे चैटिंग करने का तरीका, यूजर को है बेसब्री से इंतजार

ऐसे देखें Poco M4 Pro 4G का लाइव लॉन्च इवेंट

Poco M4 Pro 4G की घोषणा एक वर्चुअल लॉन्च इवेंट के जरिए शाम 7 बजे IST पर की जाएगी। यह इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव स्ट्रीम होगा। आप इवेंट को नीचे एम्बेड पर भी देख सकते हैं।

 

YouTube video player

Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशंस

लॉन्च से पहले, स्मार्टफोन निर्माता ने Poco M4 Pro के कई प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आगामी पोको फोन MediaTek Helio G96 SoC द्वारा पावर्ड होगा जो 11GB तक टर्बो रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ होगा। स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी के साथ 33W MMT चार्जिंग सपोर्ट के साथ ऑन द बॉक्स आ सकता है। कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.43-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है।

ये भी पढ़ें-आखिर कौन सा फीचर OnePlus Nord CE 2 5G को बनाता है एक किलर और आल राउंडर स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Poco M4 Pro 4G भारत में कीमत

Poco M4 Pro हाल ही में लॉन्च हुए M4 Pro 5G वर्जन का एक अपग्रेडेड वैरिएंट होगा। बेस 64GB स्टोरेज + 4GB रैम मॉडल के लिए 5G मॉडल 14,999 रुपए की कीमत से शुरू होता है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128G स्टोरेज मॉडल क्रमशः 16999 रुपए और 18999 रुपए में आते हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो में आता है। आने वाले Poco M4 Pro 4G के 5G वर्जन से सस्ते होने की उम्मीद है। सटीक कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें-ये हैं 15 हजार रुपए के अंदर आने वाले Top 5 बेस्ट Samartphone, जिन्हें आपको आंख बंद करके लेना चाहिए