सार

Realme C31 रीयलमे जीटी 2 प्रो के समान डिज़ाइन के साथ आता है, जो यूजर कम कीमत में एक शानदार प्रीमियम डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन की तलाश करने वाले यूजर के लिए अच्छा ऑप्शन है। 
 

टेक डेस्क. Realme ने भारत में C-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme C31 को भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन Realme C21 के अपग्रेडेड वेरिएंट के रूप में आता है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। कुछ हफ्ते पहले C35 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। सी-सीरीज़ के तहत भारत में Realme का नया बजट स्मार्टफोन पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें घुमावदार किनारों के साथ पॉली कार्बोनेट बॉडी है। आइए जानते हैं फ़ोन की फीचर्स और कीमत के बारे में........

ये भी पढ़ें- FLIPKART पर INFINIX NOTE 11 और NOTE 11S पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं OFFER का मजा !

Realme C31 कीमत

Realme ने भारत में C31 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। बेस मॉडल में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसकी कीमत 8,999 रूपए है। एक 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 9,999 रूपए है। फोन दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और सिल्वर में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन

Realme C31: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • Realme C31 में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच IPS LCD है। स्क्रीन में सबसे ऊपर एक वॉटरड्रॉप नॉच और थोड़ा मोटा चिन बेज़ल है,  बजट स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट मौजूद है।
  • फ़ोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। C31 में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए बॉक्स से बाहर 10W चार्जिंग सपोर्ट करती  है। स्मार्टफोन  Unisoc T612 SoC प्रोसेसर से पावर लेता है।
  • फोन में 4GB तक रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।  फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक भी है।
  • स्मार्टफोन Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है जिसके ऊपर Realme UI R एंड्राइड वर्जन है। इसका वजन 197 ग्राम है और इसका माप 164.7 × 76.1 × 8.4 मिमी . है। 

ये भी पढ़ें- Google ला रहा कमाल का फीचर, मोबाइल कैमरे से लगा पाएंगे इन बिमारियों का पता