सार

दरअसल, चाइना टेलीकॉम अपने प्रोडक्ट लाइब्रेरी में फोन की लिस्टिंग करती है। अब इसकी नई लिस्टिंग से फोन का नाम सामने आया है। खुलासा हुआ है कि कंपनी इस डिवाइस को Redmi 10X 4G के नाम से चीन में लॉन्च करेगी। 

टेक डस्क. चीनी कंपनी Redmi जल्द ही अपने घरेलू मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। नए फोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक बजट कैटगरी फोन होगा। हाल ही में Redmi के इस स्मार्टफोन को TENAA और 3C पर देखा गया था जिसमें फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया था। लेकिन अब जाकर इसकी कीमत और नाम का भी खुलासा हो गया है।

G85 चिपसेट के साथ यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा

दरअसल, चाइना टेलीकॉम अपने प्रोडक्ट लाइब्रेरी में फोन की लिस्टिंग करती है। अब इसकी नई लिस्टिंग से फोन का नाम सामने आया है। खुलासा हुआ है कि कंपनी इस डिवाइस को Redmi 10X 4G के नाम से चीन में लॉन्च करेगी। इसके अलावा यह Helio G85 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। Redmi 10X एक नए मॉनीकर की तरह लग सकता है। हालांकि, यह नाम पहले XDA डेवलपर्स द्वारा मार्च में सामने आया था जब MIUI 11 डेवलपर ROM के कोड में Redmi K30 प्रो ज़ूम एडिशन और Redmi Note 9 जैसे अन्य डिवाइसों के नाम को स्पॉट किया गया था।

फोन को इस कीमत में किया जाएगा सेल

हालांकि फोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, चाइना टेलीकॉम की नई लिस्टिंग में यह जानकारी दी गई है कि फोन 1,499 Yuan यानी 16000 रुपए में पेश किया जाएगा। फोन को आसमानी नीला, पाइन मॉर्निंग ग्रीन और आइस फॉग व्हाइट कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

Redmi 10X 4G के फीचर

लिस्टिंग में दी गई जानकारी के अनुसार Redmi 10X में 6.53-इंच IPS LCD डिसप्ले होगा जो कि पंच-होल के साथ आएगा। फोन के टॉप राइट कॉर्नर पर यह पंच-होल दिया जाएगा। वहीं, फोन की स्क्रीन full HD+ रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी।