सार
Redmi ने पुष्टि की कि वह 24 मई को चीन में Redmi Note 11T Pro सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। अब, इसके लॉन्च से पहले, Redmi Note 11T Pro को गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।
टेक डेस्क. Redmi Note 11T Pro 24 मई को चीन में शाम 7 बजे (2:30 PM IST) पर Redmi Note 11T Pro + और Redmi Note 11T के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार है। Xiaomi ने पहले Redmi Note 1T Pro के कलर ऑप्शन और डिज़ाइन को ऑनलाइन सामने ला दिया था। अब Redmi Note 11T Pro के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आए हैं। Xiaomi Redmi Note 11T Pro में Redmi 5G ब्रांडिंग के साथ पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल है।
Redmi Note 11T Pro specifications
Weibo पर Redmi Note 11T Pro के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे, जिन्हें जाने-माने टिपस्टर (टेक जानकार) अभिषेक यादव ने सुर्खियों में लाया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर Redmi Note 11T Pro को पावर देता है। रिपोर्ट की माने तो इसमें 6.6 इंच का 144Hz एलसीडी पैनल है। Redmi Note 11T Pro 5,080mAh की बैटरी के साथ आएगा जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 11T Pro Features
Redmi Note 11T Pro के डुअल-कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। Note 11T Pro 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है और ऑडियो के लिए Dolby Atmos को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI के साथ आएगा। Redmi Note 11T Pro चीन में 24 मई को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च होगा। यह तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसे इंडिया में भी लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः-
ये हैं 5000 रुपए के अंदर आने वाली बेस्ट 5 स्मार्टवॉच, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी
इस दिन लॉन्च होगा किफायती टैबलेट Realme Pad X , पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स