सार

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना सबसे ज्यादा डेटा वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,599 रुपए है।

टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना सबसे ज्यादा डेटा वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 2,599 रुपए है। इस रिचार्ज पैक में रोज 2 GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही नॉन जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट दिए जा रहे हैं। जानें इसके बारे में विस्तार से। 

प्लान के डिटेल्स
जियो (Jio) के इस 2,599 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल की है। इसमें कस्टमर्स को रोज 2 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा, 10 GB एक्स्ट्रा डेटा भी इस प्रीपेड पैक में मिलता है। यानी कस्टमर को कुल 740 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। रोज मिलने वाले हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
 
कॉलिंग बेनिफिट
इस रिचार्ज पैक में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, वहीं नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12 हजार मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कस्टमर को रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्रीपेड पैक में मुफ्त में मिलता है। जियो के 2,599 रुपए वाले इस रिचार्ज पैक में 1 साल के लिए 399 रुपए की कीमत वाली डिज्नी+हॉटस्टार की मेंबरशिप मुफ्त में दी जाती है।

जियो के दूसरे प्लान
जियो (Jio) का एक 2,399 रुपए वाला प्रीपेड प्लान भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की है। इस पैक में भी रोज 2 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कुल 730 GB डेटा मिलता है। वहीं 2,121 रुपए वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 336 दिन की है। इसमें कुल 504 GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो के 4,999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 360 दिन की है और इसमें 350 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।