सार

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.5 प्रतिशत उछलकर 1,350 करोड़ रुपये रहा
 

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.5 प्रतिशत उछलकर 1,350 करोड़ रुपये रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के अनुसार उसकी दूरसंचार इकाई जियो को इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय 28.3 प्रतिशत बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 10,884 करोड़ रुपये थी।

ग्राहकों का उत्साह बेजोड़

आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘जियो की बेमिसाल वृद्धि जारी है। मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं के ग्राहकों का उत्साह बेजोड़ है। जियो अपनी वायरलाइन बुनियादी ढांचा, मनोरंजन और एफटीटीएक्स (फाइबर टूर द एक्स-आप्टिकल फाइबर आधारित विभिन्न सेवाएं) सेवाओं के साथ बाजार को फिर से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध है...।’’

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 32.1 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ पहुंच गयी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)