सार
2,399 के प्लान में जियो यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। जबकि प्लान में अनलिमिटेड वाइस और मैसेज करने की सुविधा दी गई है।
मुंबई। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को ज्यादा डेटा और कॉलिंग के साथ सालभर के लिए नया एनुअल प्लान लॉन्च किया। इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। ये नया प्लान वर्क फ्राम होम कर रहे यूजर्स के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।
2,399 के प्लान में जियो यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। जबकि प्लान में अनलिमिटेड वाइस और मैसेज करने की सुविधा दी गई है। नए प्लान की वैधता 365 दिन की है। रिलायंस जियो पहले से ही 2,121 रुपये का प्लान चला रहा है। इसमें रोजाना 1.5GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा है। प्लान की वैधता 336 दिनों की है।
एयरटेल-वोडाफोन से कितना सस्ता है जियो का प्लान?
जियो के नए एनुअल प्लान की तुलना अगर Airtel के एनुअल प्लान (कीमत 2,398 रुपये) से करें तो- एयरटेल अपने यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा डेटा है। 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा दी जाती है। जबकि Vodafone 2,399 वाले अपने एनुअल प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के सतह रोजाना 1.5GB डेटा डेटा है। कंपटीटर्स के मुक़ाबले जियो का नया एनुअल प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद है।
जियो के नए डेटा एड ऑन पैक
रिलायन जियो ने नए प्लान के साथ नया डेटा एड ऑन पैक भी लॉन्च किया है। जियो के ये नए “Work from Home” फैक्स 151, 201 और 251 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं। जियो की ओर से 151, रुपये के प्लान में 30GB, 201 रुपये में 40GB और 251 रुपये में 50GB डेटा दिए जा रहे हैं।