सार

कोरोना वायरस से बचाव के चलते देशभर में अधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' करने को कहा है इस बात का ध्यान रखते हुए रिलायंस जियो ने भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे लोगों के लिए नया पैक लॉन्च किया है इस रिचार्ज पैक को Jio ने  'Work From Home Pack' का नाम दिया गया है

टेक डेस्क: कोरोना वायरस से बचाव के चलते देशभर में अधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' करने को कहा है। इस बात का ध्यान रखते हुए रिलायंस जियो ने भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे लोगों के लिए नया पैक लॉन्च किया है इस रिचार्ज पैक को Jio ने  'Work From Home Pack' का नाम दिया गया है।

जियो के इस रिचार्ज पैक में 251 रुपये के इस पैक में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। जिसके इस्तेमाल के बाद इंटरनेट स्पीड  64 kbps हो जाएगी। इस पैक की वैलिडिटी 51 दिन है। बता दें कि इस पैक में कंपनी ने वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा नहीं दी है। 

वर्क फ्रॉम होम के लिए बेहतर है प्लान

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश भर में सभी कॉर्पोरेट कंपनियां, ऑफिस अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। ताकि देश में coronavirus को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग हो सके। इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने कुछ 4जी वाउचर को अपग्रेड किए थे जिसमें Jio यूजर्स को अब पहले से दोगुना डेटा और साथ ही non-Jio यूजर्स के साथ अतिरिक्त टॉकटाइम भी दिया था। 

पहले भी अपग्रेड हुए थे ये प्लान्स

कंपनी ने चार  4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किया था इन बदले गए प्लान्स में अब ग्राहकों को डबल डेटा और नॉन-जियो नंबर्स के लिए FUP मिनट्स मिला था। जियो ने अपने जिन 4G पैक्स में बदलाव किया गया है वो 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले हैं, जोकि इस प्रकार हैं- 

11 रुपये वाला प्लान

बदलाव किए गए 11 रुपये वाले प्लान में पहले 400MB डेटा दिया जाता था. लेकिन अब इसमें 800MB डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स मिलेंगे।

21 रुपये वाला प्लान

इसी तरह 21 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो पहले इसमें ग्राहकों को 1GB डेटा दिया जाता था, हालांकि अब ग्राहकों को मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही अब इसमें ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स भी मिलेंगे।

51 रुपये वाला प्लान

जियो के बदले गए 51 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें पहले के 3GB डेटा की जगह अब 6GB डेटा मिलेगा। वहीं, ऑफ नेट कॉलिंग के ग्राहकों को इस प्लान में 500 एक्स्ट्रा मिनट दिए जाएंगे।

101 रुपये वाला प्लान

अंत में 101 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो अब इस प्लान में ग्राहकों को 12GB डेटा और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 6GB डेटा दिया जाता था।