सार

टेलिकॉम कंपनियों के बीच रिचार्ज प्लान को लेकर कॉम्पिटीशन काफी बढ़ता जा रहा है। अब मार्केट में रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) कंपनियां ही प्रतियोगिता में रह गई हैं। ये सभी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं। 

टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनियों के बीच रिचार्ज प्लान को लेकर कॉम्पिटीशन काफी बढ़ता जा रहा है। अब मार्केट में रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) कंपनियां ही प्रतियोगिता में रह गई हैं। ये सभी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं। रिलायंस जियो के कई ऐसे रिचार्ज पैक मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है। जियो अपने कस्टमर्स की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्राइस कैटेगरी में डेटा के मुताबिक प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। जानते हैं, इसके एक सस्ते 444 रुपए वाले प्लान के बारे में।

किफायती है प्लान
रिलायंस जियो का दावा है कि कि दूसरी टेलिकॉम कंपनियों जैसे वोडाफोन और एयरटेल की तुलना में उसका प्रीपेड प्लान ज्यादा किफायती है। जियो के 444 रुपए वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 56 दिन की है। 

कितना मिलता है डेटा
जियो के 444 रुपए वाले इस प्लान में कस्टमर्स को रोज 2GB डेटा मिलता है। यानी कुल 112GB डेटा कस्टमर्स को मिलता है। रोज मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है।

फ्री वॉइस कॉलिंग
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज पैक में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। IUC चार्ज हटने से पहले दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के साथ कॉलिंग मिनट मिलते थे। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस मुफ्त भेजने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी 444 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान में मुफ्त मिलता है।

इन प्लान्स में भी 2GB डेटा 
रिलायंस जियो के 444 रुपए के रिचार्ज प्लान के अलावा इसके 598 रुपए, 2,599 रुपए, 2,399 रुपए, 599 रुपए और 249 रुपए वाले रिचार्ज पैक में भी 2GB डेटा रोज मिलता है। साथ ही, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं।