सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के Q4 में Reliance JIO ने शानदार मुनाफा कमाया है। कंपनी का ये मुनाफा पिछली तिमाही के 1350 करोड़ रुपये से बढ़कर 2331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि Reliance JIO की आय पिछली तिमाही के 13998 करोड़ रुपये से बढ़कर 14835 करोड़ रुपये रही है।

टेक डेस्क. बाजार कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को अपने Q4 यानि जनवरी से मार्च 2020 की तिमाही के अपने परिणाम जारी कर दिये हैं। कंपनी को इस दौरान 6348 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी को 11640 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी को 10362 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Q4 में JIO ने शानदार मुनाफा कमाया है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के Q4 में Reliance JIO ने शानदार मुनाफा कमाया है। कंपनी का ये मुनाफा पिछली तिमाही के 1350 करोड़ रुपये से बढ़कर 2331 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि Reliance JIO की आय पिछली तिमाही के 13998 करोड़ रुपये से बढ़कर 14835 करोड़ रुपये रही है।

Q4 में Reliance JIO के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 38.75 करोड़ पहुंचा
Q4 में Reliance JIO का एबिटडा 5601 करोड़ रुपये से बढ़कर 6201 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन पिछली तिमाही के 40.1 फीसदी से बढ़कर 41.8 फीसदी रही है। चौथी तिमाही में Reliance JIO का ARPU पिछली तिमाही के 128 रुपये से बढ़कर 130.60 रुपये रहा है। सबसे बड़ी बात चौथी तिमाही में Reliance JIO के उपभोक्ताओं की संख्या तीसरी तिमाही के 37 करोड़ से बढ़कर 38.75 करोड़ पर पहुंच गई है। JIO ने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 72.7 फीसद की क्रमिक वृद्धि के साथ 2,331 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वहीं, 14,835 करोड़ रुपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।

तेल की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी को इसमें आंशिक नुकसान हुआ है
वहीं कोरोना वायरस के कारण तेल की मांग में गिरावट और वैश्विक कीमतों में कमी के चलते 4,267 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। लेकिन जिओं ने इस तिमाही में अच्छी ग्रोथ की है इस कारण से कंपनी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।