सार

सैमसंग अगले महीने की शुरुआत में भारत में अपना मिड-रेंज Galaxy M33 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है।  इसे 30 हज़ार रूपए के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है। 

टेक डेस्क.  Samsung Galaxy M33 5G आज यानी 27 मार्च को वियतनाम में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। Samsung आज दो एम-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें गैलेक्सी एम33 5जी और गैलेक्सी एम53 5जी स्मार्टफोन शामिल है। माइक्रोसाइट ने खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी M33 5G भारत में 2 अप्रैल को ऑफिसियल लॉन्च किया जायेगा। आइए एक नजर डालते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में हमारे लिए क्या है।

ये भी पढ़ें- इंतज़ार खत्म ! 31 मार्च को इंडिया में दस्तक देगा OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M33 5G  की कीमत 

Samsung Galaxy M33 5G तीन रंगों में आएगा: डार्क ब्लू, खाकी ग्रीन और ब्राउन। सैममोबाइल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी M33 5G 6GB रैम और 128GB स्टोरेज यूनिट के लिए EUR 349 (लगभग 29,500 रूपए ) में रिटेल होगा।

ये भी पढ़ें-काम की खबर: ऐसे चुटकियों में पता करें की Pan Card असली है नकली, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Samsung Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में 6.6 इंच का ISP LCD HD+ डिस्प्ले है जो 2408×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह माली-जी68 जीपीयू के साथ 5nm Exynos 1280 चिपसेट से पावर लेता है। गैलेक्सी M33 5G 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • अमेज़न टीज़र में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी का पता चलता है जो गैलेक्सी M33 5G के रैम प्लस फीचर के जरिए रैम को 16GB तक बढ़ा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एम33 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12-आधारित वन यूआई 4.1 पर चलता है।
  • ऑप्टिक्स की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। हैंडसेट में फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा  है।

ये भी पढ़ें-अब आएगा असली मजा ! इन 5 ऐप पर देखें TATA IPL 2022 लाइव, बस करें ये जुगाड़