सार
बड़े लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Samsung ने इंडिया में 108MP कैमरा वाला सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को आप 29 अप्रैल को अमेज़न से खरीद पाएंगे।
टेक डेस्क. Samsung Galaxy M53 5G को आज भारत में M सीरीज के नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी M53 5G गैलेक्सी M52 5G का सक्सेजर वेरिएंट है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए से कम है और यह Realme 9 Pro सीरीज़, Redmi Note 11 Pro सीरीज़, OnePlus Nord CE 2 जैसे स्मार्टफोन को सीधी टक्कर देगा। गैलेक्सी M53 5G सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह पहला सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ स्मार्टफोन है जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा है। आइए स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Samsung Galaxy M53 5G: Price in India
स्मार्टफोन का बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 26,499 रुपए और 8GB+128GB मॉडल की कीमत 28,499 रुपए है। यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन - ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को आप 29 अप्रैल को अमेज़न से खरीद पाएंगे। शुरुआती सेल के दौरान यह फ़ोन ICICI कार्ड ऑफर के साथ 23,999 रुपए और 25,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M53 5G: Specifications
स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, Infinity-O टाइप नॉच और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर से लैस है।गैलेक्सी M53 5G दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा - 6GB+128GB और 8GB+128GB। फोन रैम प्लस फीचर के साथ भी आता है, जो 8GB वैरिएंट पर 8GB तक वर्चुअल रैम और 6GB वैरिएंट पर 6GB तक सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M53 5G: Features
स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो Sony IMX 616 सेंसर से लैस है। कैमरा एआर ज़ोन, ऑब्जेक्ट इरेज़र, बैकग्राउंड ब्लर जैसे और भी कई शानदार फीचर्स से लैस है। फ़ोन 5,000mA बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। हालांकि यूजर को बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा।
Samsung Galaxy M53 5G: गेमर के लिए बढ़िया ऑप्शन
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G भी फोन को ठंडा रखने के लिए वेपर कूलिंग चैंबर के साथ आता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो फ़ोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वनयूआई 4 पर आधारित एंड्रॉइड 12 ओएस, वॉयस फोकस, जो कॉल के दौरान जोर से शोर को कम करता है जैसे फीचर से लैस है। इसमें डॉल्बी एटमॉस, 5 जी, 4 जी एलटीई और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल हैं। फोन को 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
खबरें और भी हैं-
ये हैं 8 हजार रुपए के अंदर आने वाले टॉप 5 बेस्ट बजट स्मार्टफोन, देखें फीचर्स
आ गई सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलने वाली Dizo Watch S स्मार्टवॉच, जाने कीमत और फीचर्स