सार
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत भारत में घटी है। इसमें अब कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।
टेक डेस्क। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत अब भारत में घटी है। कंपनी ने कुछ महीने पहले जीएसटी 12 फीसदी से बढ़ कर 18 फीसदी होने पर इस स्मार्टफोन की कीमत कम की है। अब यह 37,999 रुपए में उपलब्ध है। कीमत में कटौती के साथ ही सैमसंग ने कैशबैक ऑफर भी दिया है। Citibank कार्ड के जरिए फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को 5000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। दूसरे बैंकों का कार्ड इस्तेमाल करने पर भी 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
कितनी हुई कीमत में कटौती
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी वेरियंट की कीमत में पहले के मुकाबले 4000 रुपए की कटौती की गई है। कटौती के बाद इसकी कीमत 37,999 रुपए है, वहीं इसके 8 जीबी मॉडल की कीमत 39,999 रुपए है। Citibank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर 5000 रुपए का कैशबैक ऑफर है। इससे इसकी कीमत 32,999 रुपए हो जाती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट 2 महीने के यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जो 258 रुपए का है। इसके साथ ही 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट एक डुअल नैनो फोन है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह इनफिनिटी ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 394ppi की है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 4,500mAh की बैटरी है। इसमें सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसका वजन सिर्फ 199 ग्राम है।
कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.7 लेंस के साथ है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है। तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो f/2.4 लेंस के साथ है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।