सार
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 का प्रसारण आज (बुधवार, 9 फरवरी) सुबह 10 बजे ईएसटी (8:30 बजे IST) पर होगा। इवेंट का सीधा प्रसारण सैमसंग डॉट कॉम वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों, जिसमें ट्विटर और यूट्यूब भी देख सकते हैं।
टेक डेस्क : सैमसंग के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी आज यानि 9 फरवरी को रात तकरीबन 8 बजकर 30 मिनट पर गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+ और गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को आधिकारिक तौर पर डेब्यू करा सकती है। सैमसंग के नए फोन बीते साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस21 मॉडल के सक्सेसर होंगे। सीरीज में, सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में गैलेक्सी नोट मॉडल की तरह एस पेन सपोर्ट होने की बातें कहीं जा रही हैं। सैमसंग इस इवेंट में गैलेक्सी टैब एस8, गैलेक्सी टैब एस8+ और गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 लॉन्च टाइमिंग
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 का प्रसारण आज (बुधवार, 9 फरवरी) सुबह 10 बजे ईएसटी (8:30 बजे IST) पर होगा। इवेंट का सीधा प्रसारण सैमसंग डॉट कॉम वेबसाइट के साथ-साथ कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों, जिसमें ट्विटर और यूट्यूब भी देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी टैब S8 सीरीज़ की अनुमानित कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस22 की कीमत 799 डॉलर (करीब 59,800 रुपये) से शुरू होगी, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस22+ की कीमत 999 डॉलर (करीब 74,700 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर (करीब 89,700 रुपये) होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों मॉडलों की कथित कीमत उन फोन के बेस वेरिएंट से जुड़ी हुई है, जिनमें 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- धूम मचाने आया फुल चार्ज में 20 दिन चलने वाला धाकड़ Redmi Smart Band Pro, जानिए कीमत और
कीमतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं
गैलेक्सी एस22 सीरीज की तुलना गैलेक्सी एस21 परिवार से की जाती है। सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कीमतों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। उपलब्धता की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ के मार्च में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है, जबकि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है।
गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज़ (Galaxy Tab S8 series) की कीमत 649 डॉलर (करीब 48,500 रुपये) से शुरू होकर 1,099 डॉलर (करीब 82,200 रुपये) तक जाने की बात कही जा रही है। सीरीज के मॉडल में नियमित गैलेक्सी टैब एस 8 के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8+ और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- चोरी-छिपे लॉन्च हुआ कम कीमत वाला मस्त Vivo T1 Smartphone, डिजाइन ने जीता लोगों का दिल
सैमसंग गैलेक्सी S22 के संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S22, 6.1 इंच के फुल-एचडी + डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा सकता है। साउथ कोरिया में इसमें एक ऑक्टा-कोर Exynos 2200 SoC होने की उम्मीद है, जबकि इसका ग्लोबल स्तर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 के साथ आने का अनुमान है। गैलेक्सी S22 सीरीज के भारत वेरिएंट में भी नया स्नैपड्रैगन SoC होने की बातें कहीं जा रहीं है। इसके अलावा, फोन 8GB रैम के साथ आ सकता है।