सार

जब भी खाली वक्त मिलता है, ज्यादातर लोग स्मार्टफोन पर वीडियो देखते हैं या गाने सुनते हैं। आजकल तो सोशल मीडिया पर भी लोग वक्त बिता रहे हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो इसकी जगह कुछ ऐप्स की मदद से अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं।  

टेक न्यूज : आजकल खाली समय में ज्यादातर लोग अपना अधिकतर वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर बिताते हैं। कुछ लोग वीडियोज देखते हैं, कुछ किसी के पोस्ट पढ़ते हैं तो कुछ लोग गाने सुना करते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने इस वक्त को यूज कर सकते हैं और अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर अनगिनत ऐसे ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं और अपने दिमाग की एक्सरसाइज (brain exercise) भी। आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको हर दिन नए-नए चैलेंजेस मिलेंगे और आपका दिमाग तेज होगा, आपका आईक्यू लेवल भी बढ़ेगा। आईफोन यूजर्स (iPhone Users) इन ऐप्स को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे कौन से ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आपका दिमाग बिल्कुल चाचा चौधरी जैसा यानी तेज हो सकता है..

SmartFriends
अगर आप आईफोन यूजर हैं तो ऐप स्टोर में जाकर आप SmartFriends ऐप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपके दिमाग की हर दिन कसरत होगी। इस ऐप में हर दिन अलग-अलग सब्जेक्ट के मुताबिक एक से बढ़कर एक ट्रिकी क्वेश्चन पूछे जाते हैं और उनका जवाब देना होता है। इसके साथ ही यूजर्स को ऑनलाइन चैलेंज पूरा कर प्वाइंट्स जीतने का भी चांस मिलता है। अगर आपके पास किसी सवाल का जवाब नहीं है तो वॉट्सऐप के जरिए आप किसी फेंड्स या रिलेटिव्स के साथ शेयर कर भी जान सकते हैं। 

Brainfood
खाली वक्त में आजकल ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर reels देखते हैं। यह उन्हें काफी पसंद होता है। इसी तरह Brainfood ऐप पर भी आप टाइम स्पेंड कर इंटरटेनमेंट के साथ नॉलेज भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप आईफोन यूजर हैं तो ऐप स्टोर से इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में भी अलग-अलग टॉपिक्स को आप पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में लोगों के साथ चैलेंज करने की भी सुविधा मिलती है। इसकी हर दिन की प्रैक्टिस से आपका दिमाग काफी तेज हो सकता है।

इसे भी पढ़ें
गजब ! अब ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुंचाएगा हमारा ऐशो-आराम, इस टेक्नोलॉजी से चलेंगे एसी-फ्रिज

अब सेलिब्रिटी ही नहीं Google सर्च लिस्ट में आएगा आपका भी नाम, ऐड करना है तो करें ये काम