सार

यह रोबोट केवल दो लाख रुपये में बनाया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। यह रोबोट मेहमानों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है।

अगर आप किसी ऑफिस या होटल में जाएं और आपका स्वागत एक ह्यूमनॉइड करे तो कैसा लगेगा? जी हां, अब यह सपना हकीकत बनने वाला है। कई विकसित देशों में ह्यूमनॉइड पहले से ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। भारत में भी जल्द ही ह्यूमनॉइड आम होते दिखेंगे, इसका संकेत है कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया एक अनोखा रोबोट। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम 'अनुष्का' है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इसे तैयार किया है। यह रोबोट आगंतुकों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि सामान्य रोबोटिक रिसेप्शनिस्ट से हटकर, अनुष्का का इस्तेमाल स्वास्थ्य और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। इसे ओपनएआई सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। 

Anushka: North India's First Humanoid Robot | Team31 | Make In India

इस रोबोट की एक और खास बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ दो लाख रुपये का खर्च आया है। आमतौर पर विदेशों में ह्यूमनॉइड बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। अनुष्का के लिए कुछ कंपोनेंट्स पास के कबाड़खाने से इकट्ठा किए गए थे। जेनरेटिव एआई की मदद से इसे कम लागत में तैयार किया गया। एनएलपी तकनीक के जरिए अनुष्का लोगों से बातचीत कर पाती है। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन, 30 मेगापिक्सल वेबकैम, माइक्रोफोन समेत कई फीचर्स हैं।