सार

इंस्टाग्राम रविवार को डाउन हो गया, जिसके चलते पूरी दुनिया में 1.80 लाख से अधिक लोगों को अपने अकाउंट तक पहुंचने में परेशानी हुई। मेटा ने इसकी वजह तकनीकी समस्या बताया है।

वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम रविवार को कुछ समय के लिए ठप हो गया। इसके चलते करीब 1.80 लाख यूजर्स को इंस्टाग्राम अकाउंट देखने में परेशानी हुई। इंस्टाग्राम की मालिक फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा है।

मेटा के प्रवक्ता ने इंस्टाग्राम की सेवाओं में आई बाधा की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण कुछ लोगों को इंस्टाग्राम तक पहुंचने में परेशानी हुई। हमने इस मुद्दे को जितनी जल्दी हो सके हल किया।

180,000 से अधिक यूजर्स को हुई परेशानी

इंस्टाग्राम अपने अधिकतर यूजर के डाटा का बैकअप रखता है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि इंस्टाग्राम के डाउन रहने के चलते कितने यूजर्स को परेशानी हुई। वहीं, आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने बताया है कि इंस्टाग्राम के डाउन रहने से अमेरिका में 100,000 से अधिक, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 से अधिक लोग अपने अकाउंट तक नहीं पहुंच पाए। 180,000 से अधिक यूजर्स को परेशानी हुई।

Downdetector.com के अनुसार इंस्टाग्राम में परेशानी रविवार शाम करीब 5:45 बजे (स्थानीय समय) से शुरू हुई। यह वेबसाइट यूजर्स सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट कलेक्ट कर आउटेज को ट्रैक करता है।