सार
गर्मी से बचने के लिए दुनियाभर में एसी का इस्तेमाल होता है। भारत में एयर कंडीशनर लगवाना स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन भारत में सबसे कम घरों में एसी की पहुंच है। सबसे ज्यादा घरों में एसी वाले देशों में अमेरिका और चीन काफी पीछे हैं।
टेक डेस्क : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए आजकल AC का इस्तेमाल बढ़ गया है। भारत में एसी ज्यादातर पैसे वाले लगवाते हैं, इसलिए इसे स्टेटस सिंबल से भी जोड़ा जाता है। लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि एसी यूज करने के मामले में भारत बाकी देशों के मुकाबले काफी पीछे है। एशिया के एक छोटे से देश में करीब-करीब हर घर में एसी है। आइए जानते हैं दुनिया में किस देश में सबसे ज्यादा एसी (Most AC user country) का इस्तेमाल होता है?
किस देश में सबसे ज्यादा AC
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि दुनिया में सबसे ज्यादा एसी अमेरिका, यूरोप या चीन में नहीं बल्कि एशिया के एक छोटे से देश में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 में से 91 जापानी अपने घरों में एसी का यूज करते हैं। जापान में 91 परसेंट घरों में लोग किसी न किसी तरह एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। जापान के बाद अमेरिका ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा घरों में एसी का इस्तेमाल होता है। यूएस के 90 प्रतिशत घरों में एसी लगा है।
चीन का नंबर कहां है
एसी इस्तेमाल करने के मामले में तीसरा नंबर साउथ कोरिया का है, जहां 86 प्रतिशत घरों में एसी का इस्तेमाल होता है। इसके बाद चीन का नंबर आता है। जहां 60 प्रतिसत घरों में एयर कंडीशनर लगा है। मतलब एसी यूज मामले में चीन का चौथा नंबर है। इसके बाद मैक्सिको और ब्राजील का नंबर आता है, जहां 16% घरों में एसी है। वहीं, इंडोनेशिया में 9 परसेंट और साउथ अफ्रीका के 6 प्रतिशत घरों में एसी है।
भारत में कितने घरों में AC है
अब अगर भारत की बात की जाए तो यहां यहां सिर्फ 5 परसेंट घरों तक ही एसी की पहुंच है। मतलब यहां एयर कंडीशनर का इस्तेमाल काफी कम होता है। स्टैट्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 24 प्रतिशत घर ऐसे हैं, जहां एसी या कूलर का इस्तेमाल होता है। शहरों में एसी और एयर कूलर 39.5% घरों तक पहुंच पाया है। वहीं, गांवों में 15.8 प्रतिशत घरों में ही गर्मी से छुटकारा दिलाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल होता है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के सबसे ज्यादा घरों में एयर कंडीशनर है। असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल ऐसे राज्य हैं, जहां सबसे कम एसी का इस्तेमाल होता है।
इसे भी पढ़ें
OMG ! आ गया एसी वाला बेडशीट...तपती गर्मी होगी छूमंतर, आएगी चैन की नींद
AC के आउटडोर यूनिट को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, हो सकता है नुकसान...इस तरह रखें ख्याल