सार
आधार कार्ड किसी भारतीय के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है लेकिन कई बार उंगलियां या फिंगर प्रिंट्स सही न आने पर आधार का नामांकन नहीं हो पाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि UIDAI ऐसे लोगों का आधार भी बनाता है।
बिजनेस डेस्क : किसी भारतीय के लिए आधार कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेज है लेकिन उन लोगों का क्या जिनके फिंगर प्रिंट्स नहीं बनते या जिनकी उंगलियां ही नहीं है? केरल (Kerala) में बिना उंगलियों वाली एक लड़की का आधार कार्ड (Aadhaar Card) बनाया जाएगा। कोट्टायम जिले के कुमारकम में जोसिमोल पी जोस से के पास उंगलियां नहीं हैं। जिसकी वजह से उनका आधार नहीं बन पा रहा था। जब ये जानकारी केंद्रीय मंत्री आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) को लगी तो उन्होंने तत्काल UIDAI को आधार बनाने को कहा। जिसके बाद UIDAI की टीम जोसिमोल के घर पहुंची और उनका आधार नंबर बनाया। बेटी का आधार बनने के बाद मां ने सभी का धन्यवाद जताया है। उनका कहना है कि अब उनकी बेटी को हर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
उंगलियां नहीं फिर भी बनना चाहिए आधार
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, 'सभी आधार सेवा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि जोसीमोल पी जोस जैसे लोग जिनके पास या उंगलियां नहीं हैं या उनका फिंगर प्रिंट ब्लर हो रहा है तो उनके लिए वैकल्पिक बायोमेट्रिक्स लेकर आधार जारी किया जाना चाहिए। ताकि उन्हें सरकार की हर सुविधा का लाभ मिल सके।'
हर भारतीय आधार का हकदार
बता दें कि हर तरह की सरकारी सुविधाओं और डिजिटल तौर पर सक्षम बनाने के भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, यूआईडीएआई ने अपने नियमों में विशेष प्रावधान किया है। 1 अगस्त 2014 को बायोमेट्रिक विकल्प नामांक के निर्देश जारी किए हैं। इनमें उन लोगों के नामांकन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है, जिनके पास या तो उंगलियां नहीं हैं या किसी कारणवश उनकी अंगुलियों का बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जा सकता है।
इस तरह बन सकता है आधार कार्ड
इस नियम में बताया गया है कि अगर कोई उंगलियों के निशान देने में सक्षम नहीं है तो भी वह आधार पा सकता है। उसकी आईरिस स्कैन कर नामांकन की जा सकती है। अगर किसी की आंखों की पुतली किसी वजह से नहीं आ रही है तो वह फिंगर प्रिंट्स से नामांकन कर सकता है। अगर कोई उंगली और आईरिस बायोमेट्रिक्स दोनों ही काम नहीं कर रही तो वह कुछ भी जमा कराए बिना ही नामांकन कर सकता है। उसके कार्ड पर बाकी डिटेल्स होनी चाहिए।
हर दिन 1 हजार आधार का नामांकन
UIDAI के अनुसार, इस तरह के एक हजार लोगों का हर दिन आधार कार्ड के लिए नामांकन होता है। अब तक करीब 29 लाख ऐसे लोगों को आधार नंबर जारी किया जा चुका है। अगर कोई ऑपरेटर किसी वजह से आधार नहीं बनाता है तो उसकी शिकायत UIDAI में कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता के शख्स की तरह न करें ऐसी गलती, वरना सफाचट हो जाएगा बैंक अकाउंट
बढ़ गई UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानें कहां और कितना कर सकेंगे पेमेंट