सार
अब स्मार्टफोन खोने पर आपको टेंशन लेना की जरूरत नहीं है। सरकार ने एक ऐसा सिस्टम लॉन्च कर दिया है, जो आपके फोन का आसानी से पता लगा सकता है। इसकी मदद से आप खोया या चोरी हुआ फोन वापस पा सकते हैं।
टेक डेस्क : मोबाइल फोन चोरी करने वालों का दिमाग सरकार ठिकाने लगाने जा रही है। चोरी स्मार्टफोन का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘संचार साथी’ लॉन्च कर दिया है। यह सिस्टम फटाफट आपका स्मार्टफोन ढूंढकर ला देगा। नया 'मोबइल ट्रैकिंग सिस्टम' (Indian Mobile Block Tracking System) फोन खोजने में यह बड़े काम का सिस्टम है। इस सिस्टम का नाम CEIR यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह चोरी या गुम फोन को ब्लॉक करने की शानदार सुविधा देता है। इसके जरिए आप अपने फोन को ट्रैक भी कर पाएंगे।
कब तक आएगा मोबइल ट्रैकिंग सिस्टम
यह प्लेटफॉर्म हर किसी के लिए ओपन कर दिया गया है इसी साल मार्च में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस सिस्टम को ला दिया गया था। अब इसे केंद्र सरकार ने सभी जिलों के लिए रोलआउट कर दिया है।
CEIR के फायदे
CEIR की मदद से आप फोन चोरी होने या खो जाने पर उसे ब्लॉक कर पाएंगे। एक बार जब आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा तो सरकार का प्रशासन उसे ट्रैक कर पाएगा। इसके बाद पता चल जाएगा कि आपका फोन कहां है। उसे कलेक्ट कर आपको वापस लौटा दिया जाएगा।
गुम हुए फोन का ऐसे पता लगाएं
अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है और आप उसका पता लगाकर वापस पाना चाहते हैं तो सबसे पहले CEIR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगे की प्रॉसेस कर सकते हैं। KYM यानी नो योर मोबाइल ऐप की मदद से भी आप स्मार्टफोन को ब्लॉक कर सकते हैं। प्लेस्टोर और iOS दोनों पर यह ऐप उपलब्ध है। अगर आपका चोरी या गुम मोबाइल वापस मिल जाता है तो आप CEIR की वेबसाइट पर जाकर उसे अनब्लॉक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
खतरनाक है जींस की पॉकेट में मोबाइल फोन रखना, वक्त रहते संभल जाइए, वरना...
ध्यान दें ! Flipkart, Amazon से खरीदते हैं मोबाइल फोन तो 5 बातें नोट कर लें, वरना पछताना पड़ सकता है