सार

Tecno POP 5S में 5.7-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन HD+ 720 x 1520 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल में वाटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच दिया गया है।

टेक डेस्क. Tecno ने पिछले महीने POP सीरीज के तीन स्मार्टफोन- Tecno POP 5, POP 5 Pro और POP 5X लॉन्च किए। आज कंपनी ने पॉप सीरीज में एक नए स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे Tecno POP 5S कहा जा रहा है। स्मार्टफोन की घोषणा Tecno ने मेक्सिको के बाजार में की है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno POP 5S, Tecno का एक बजट डिवाइस है, जो 5.7-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस यूनिसोक प्रोसेसर से लैस है। इसमें 5MP का रियर-फेसिंग कैमरा है और इसमें 3,020mAh की बैटरी है। आइए स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमतों पर एक नज़र डालते हैं।

ये भी पढ़ें..Apple ने बंद किया Apple Music का 3 महीने का फ्री ट्रायल, जानिए क्या हुए हैं बड़े बदलाव

Tecno POP 5S की स्पेसिफिकेशन

Tecno POP 5S में 5.7-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन HD+ 720 x 1520 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल में वाटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच दिया गया है। POP 5S को पावर देने के लिए 1.4GHz क्वाड-कोर Unisoc SC98632E प्रोसेसर है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। POP 5S बॉक्स से बाहर Android 10 Go वर्जन पर चलाता है। डिवाइस में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 5MP का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस शामिल है। आगे की तरफ, हैंडसेट में 2MP का सेल्फी कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश भी दी गई है।

ये भी पढ़ें..सिर्फ 5 रुपए में बेचा जा रहा साइबर अपराधियों को यूजर का पर्सनल डेटा, पढ़िए CID की रिपोर्ट

Tecno POP 5S की फीचर्स और कीमत

सुरक्षा के लिहाज से स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सपोर्ट है। स्मार्टफोन 3,020mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से POP 5S में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर हैं। डाइमेंशन के हिसाब से डिवाइस का वजन 160 ग्राम है। Tecno POP 5S की कीमत MXN 2,239 (करीब 8,081 रुपए) है। यह डिवाइस पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। Tecno ने अभी तक POP 5S की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें..

महंगाई की इस मार में ये Recharge Plan आपके जेब पर नहीं पड़ेंगी भारी, डेली मिलेगा 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग

मार्च में होने वाले इवेंट में Apple लॉन्च करेगा iPhone SE 3 5G और iPad Air, देखें शानदार डिजाइन

Amazon Sale: iPhone 13 पर मिल रहा अबतक की सबसे बड़ी बंपर छूट, सेल में ऐसे बचेंगे 6 हजार रुपए