सार

भारत में Tecno Spark 8T कल यानी 15 दिसंबर दोपहर 12 बजे है लॉन्च होने वाला है। फोन अमेज़न के माध्यम से बेचा जाएगा। पूरी जानकारी यहां पढ़िए।

टेक डेस्क. Tecno Spark 8T कल यानी बुधवार, 15 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। और अमेज़न पर बिक्री लिए उपलब्ध होगा। हालहिं में कंपनी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया है।ट्विटर पर ले जाने के बाद यह आता है। Tecno Spark 8T की में 6.6-इंच FHD + डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 SoC, एक 50MP डुअल-कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी शामिल है। प्री-ऑर्डर कल 15 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे। Tecno Spark 8T चार कलर ऑप्शन में आएगा जिसमें अटलांटिक ब्लू, कोको गोल्ड, आइरिस पर्पल और फ़िरोज़ा सियान कलर शामिल हैं। Tecno ने हाल ही में Tecno Spark 8 को भारत में 7,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। 

 

Techno Spark 8T की स्पेसीफिकेशन

Tecno Spark 8T में 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले है जो के साथ 500 निट्स रेटेड ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आप फोन में वीडियो और डिस्प्ले को आसानी से देख सकते हैं। डिवाइस को पॉवर देने के लिए MediaTek का Helio G85 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में  5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Tecno Spark 8T को 38 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। Tecno Spark 8T में 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। रियर कैमरे को ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश मिलेगा और फ़ोटो क्वालिटी को सही करने के लिए एआई फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। Tecno Spark 8T आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 के साथ आता है और इसमें डुअल नैनो-सिम सपोर्ट होगा। 

ये भी पढ़ें- 

जानिए क्यों आपको 15 हजार वाले बजट Smartphone नहीं खरीदने चाहिए, यहां पढ़िए पूरी डिटेल

आखिर क्या होता है जब आपका Twitter अकाउंट Hack हो जाता है, इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा Recover

WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस ट्रैक करना होगा मुश्किल, जल्द आ रहा जबरदस्त फीचर्स