सार
वोडाफोन और आइडिया एक साथ मिल कर एक नया ब्रांड Vi बन गए हैं। अब यह कंपनी कई तरह के प्लान ऑफर कर रही है। अभी Vi ने एक नया वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है।
टेक डेस्क। वोडाफोन और आइडिया एक साथ मिल कर एक नया ब्रांड Vi बन गए हैं। अब यह कंपनी कई तरह के प्लान ऑफर कर रही है। अभी Vi ने एक नया वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है। 351 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को 100 जीबी हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 251 रुपए वाला पुराना वर्क फ्रॉम होम प्लान ऑफर कर रही है।
क्या है खासियत
My Vi पर दी गई प्लान लिस्टिंग के मुताबिक, 351 रुपए का वर्क फ्रॉम होम प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान यूजर्स को 100 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। अब तक मिल रहे 251 रुपए के वर्क फ्रॉम होम प्लान की तुलना में इसमें दोगुना फायदा मिल रहा है।
किन सर्कल के यूजर्स को फायदा
351 रुपए वाले नए वर्क फ्रॉम होम प्लान में यूजर्स को कई फायदे दिए जा रहे हैं। इसके लिए कस्टमर्स को 100 रुपए ज्यादा देने होंगे। वैसे यूजर्स के लिए 351 रुपए वाला प्लान अच्छा है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत है या जो घर से काम कर रहे हैं। फिलहाल, यह प्रीपेड प्लान आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश सर्कल में ही दिया जा रहा है।
जल्दी ही दिया जाएगा दूसरे सर्कल्स में
Vi का 351 रुपए वाला प्लान जल्द ही दूसरे सर्कल्स में भी ऑफर किया जाएगा। अब ब्रांड अपनी नई पहचान के साथ प्लान्स में भी बदलाव कर रहा है। इसके अलावा थर्ड पार्टी रिचार्ज पोर्टल्स पर भी जल्द ही नए प्लान्स लिस्ट हो जाएंगे। पहले भी वोडाफोन-आइडिया, दोनों के यूजर्स को एक जैसे प्लान मिलते रहे थे और कंपनी एक जैसा फायदा दे रही थी।