सार
वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने टैरिफ रेट में 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है।
टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने टैरिफ रेट में 15 से 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऐसा 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में कर सकती है। बता दें कि 30 सितंबर, 2020 को खत्म हुई तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए Vi के अधिकारियों ने कहा था कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) से पहले कंपनी टैरिफ प्राइस बढ़ा सकती है। फिलहाल, भारती एयरटेल और जियो ने टैरिफ बढ़ोत्तरी के मामले पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन वोडाफोन आइडिया को कई तरह के वित्तीय दबावों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कंपनी के सब्सक्राइबर्स भी लगातार कम होते जा रहे हैं।
दिसंबर में हो सकती है बढ़ोत्तरी
सूत्रों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया (Vi) इस साल दिसंबर में टैरिफ की दरों में बढ़ोत्तरी कर सकती है। दूसरी कंपनियां अभी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी द्वारा फ्लोर प्राइसेस तय करने का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि पहले भी बाजार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों का कहना था कि वोडाफोन आइडिया अपनी वित्तीय स्थिति देखते हुए टैरिफ में बढ़ोत्तरी कर सकती है। वोडाफोन आइडिया पिछले साल नवंबर में टैरिफ में बढ़ोत्तरी की घोषणा करने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बनी थी।
एयरटेल और जियो करेंगी इंतजार
मार्केट के सूत्रों का मानना है कि टैरिफ प्राइस बढ़ाने के लिए एयरटेल और जियो थोड़ा और इंतजार करेंगी। इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Vi ने टैरिफ हाइक से जुड़ा निर्णय कर लिया है। वोडाफोन आइडिया कम से कम 15 फीसदी तक टैरिफ हाइक कर सकती है। पिछली बार कंपनी ने टैरिफ दरों में 14 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।
मुश्किलों का सामना कर रही है वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया (Vi) पहले ही मुश्किलों का सामना कर रही है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा रिलीज किए गए अगस्त 2020 के सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, कंपनी के 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स ने दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस लेनी शुरू कर दी है।