सार
वोडाफोन आइडिया (Vi) 351 रुपए का प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को काफी फायदा मिल रहा है।
टेक डेस्क। वोडाफोन आइडिया (Vi) 351 रुपए का प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें यूजर्स को काफी फायदा मिल रहा है। यह प्लान खासकर वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) ऑप्शन के तहत काम करने वालों, नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Prime Video) और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) पर फिल्में देखने वालों के लिए बढ़िया है। इसमें 56 दिनों के लिए 100 GB डेटा मिलता है।
प्लान की खासियत
इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि कोई चाहे तो डेटा 56 दिनों तक चलाए या जल्दी भी खर्च कर दे। इसका मतलब है कि जरूरत के मुताबिक, इस प्लान में दिए जा रहे डेटा का फायदा उठाया जा सकता है।
किनके लिए है बेहतर
वोडाफोन (Vi) का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान वैसे लोगों के लिए बढ़िया है, जो घंटों मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप पर ऑफिस का काम करते हैं, फिल्में या क्रिकेट देखते हैं या गेम खेलते हैं। ऐसे लोग अगर दिन में 1 या 2 GB डेटा लिमिट वाला प्लान लेते हैं, तो बाद में उन्हें दिक्कत होती है। ऐसे में, वे वोडाफोन (Vi) के 351 रुपए वाले इस प्लान से डेटा की जरूरत पूरी कर सकते हैं
लिमिटलेस डेटा प्लान
आजकल क्रिकेट और वेब सीरीज का चलन बढ़ गया है। लोग घंटों इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, Vi के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के जरिए बिना किसी लिमिट के डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि एयरटेल और जियो भी 349 रुपए का प्रीपेड डेटा रिचार्ज प्लान लेकर आई है, जिसमें कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।