सार

अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा फायदे के साथ 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले तीन नए वोडाफोन प्लान के साथ यूजर्स को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
 

नई दिल्ली: रिलायंस जियो और एयरटेल के नए प्रीपेड रिचार्ज पैक की घोषणा करने के बाद अब वोडाफोन ने भी तीन नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 129 रुपये से शुरू होती है और 269 रुपये तक जाती है। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा फायदे के साथ 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले तीन नए वोडाफोन प्लान के साथ यूजर्स को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

इसके अतिरिक्त वोडाफोन ने 24 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स 100 ऑन-नेट कॉल मिनट पाएंगे। ये रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। लेकिन लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से शुल्क देना होगा। दिलचस्प बात यह है कि आइडिया ने अभी तक अपने सब्सक्राइबर्स को इस प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

वोडाफोन 269 प्रीपेड पैक 

269 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड पैक अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल की कोई सीमा नहीं होगी। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और यूज़र्स 600 एसएमएस भेज पाएंगे। ग्राहकों को वोडाफोन प्ले और Zee5 का एक्सेस मिलेगा।
 
वोडाफोन 199 प्रीपेड पैक 

199 रुपये वाले नए वोडाफोन प्लान की वैधता 21 दिनों की है। यह अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है। यूज़र्स हर दिन 100 एसएमएस भेज पाएंगे। इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और  ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

वोडाफोन 129 प्रीपेड पैक 

129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
 
वोडाफोन 24 प्रीपेड पैक

वोडाफोन के 24 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट मिलते हैं। इनकी वैधता 14 दिनों की है। ऑन-नेट कॉलिंग मिनट को रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे इस्तेमाल किया जा सकेगा। अन्य लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा।

वोडाफोन 39 प्रीपेड पैक 

वोडाफोन के 39 वाले प्रीपेड प्लान में  यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसमें फुल टॉक टाइम के साथ ही 100MB डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, ये प्लान ऑफर बेस्ड है, यानि की इस प्लान का लाभ केवल चुनिंदा यूजर्स ही उठा पाएंगे।

बता दें कि देश के सभी  दूरसंचार ऑपरेटरों - एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो ने फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) के तहत होम नेटवर्क के अलावा अन्य असीमित कॉल पर बढ़ी हुई कीमतों और कैप के साथ नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए 3 दिसंबर, 2019 से 50% तक प्रीपेड टैरिफ बढ़ा दिया था।

(प्रतीकात्मक फोटो)