सार
व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने 2020 से पहले 3 नए फीचर्स अपने यूजर्स को दिए हैं। इन फीचर्स के बाद व्हाट्सएप का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा।
नई दिल्ली. व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने 2020 से पहले 3 नए फीचर्स अपने यूजर्स को दिए हैं। इन फीचर्स के बाद व्हाट्सएप का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा। नए फीचर्स आने के बाद व्हाट्सएप पर आपकी कोई भी कॉल मिस नहीं होगी। आप अपने फोन पर रिमाइंडर भी सेट कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको कौन किस ग्रुप में जोड़ सकता है आप इसका भी फैसला खुद ही कर सकेंगे।
अपनी मर्जी से चुनें ग्रुप
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग पर जाना होगा। यहां अकाउंट में जाकर प्राइवेसी का ऑप्शन सेलेक्ट करें। प्राइवेसी में जाने के बाद ग्रुप का विकल्प चुनें। अब आपको ऑप्शन मिलेगा कि आपको कौन किसी ग्रुप में जोड़ सकता है। यहां आप उन चुनिंदा और भरोसेमंद लोगों का नाम रख सकते हैं, जिन पर आप भरोसा करते हैं और जो लोग आपको फालतू ग्रुप में नहीं जोड़ते हैं।
अब हर जरूरी काम का मिलेगा रिमाइंडर
व्हाट्सएप ने अब रिमाइंडर का फीचर भी दिया है। इस फीचर के जरिए आप अपने सभी जरूरी कामों का रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इसमें आप उन सभी टास्क की लिस्ट बना सकते हैं, जिन्हें आप याद रखना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। पहले ANY.do डाउनलोड करें और इसे अपने व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करें। आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इस एप का मंथली सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ेगा।
कोई कॉल नहीं होगी मिस
व्हाट्सएप पर फिलहाल यदि आप किसी कॉल पर हैं तो आपकी दूसरी कॉल मिस हो जाती है और आपको इस बारे में कुछ पता भी नहीं चलता। व्हाट्सएप के नए फीचर के बाद आपकी कोई कॉल मिस नहीं होगी। अब अगर आप एक कॉल पर बात कर रहे हैं और उसी समय दूसरी कॉल आती है तो आपके पास उस कॉल को पिक करने या कट करने का ऑप्शन भी होगा।