सार
WhatsApp को अब एक पेड फीचर की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है जो यूजर्स को सिंगल अकाउंट में और 10 डिवाइस लिंक करने की सुविधा देगा।
टेक डेस्क. WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट यूजर्स को एक ही अकाउंट में चार डिवाइस लिंक की सुविधा देता है। मैसेजिंग ऐप को अब एक पेड फीचर का टेस्टिंग करते हुए देखा गया है जो यूजर को एक ही अकाउंट में ज्यादा डिवाइस जोड़ने की सुविधा देता है। अभी जो सेटअप है वो यूजर को टैबलेट, कंप्यूटर और लैपटॉप को पेयर करने देता है, लेकिन उसमे आप कोई सेकेंडरी स्मार्टफोन लिंक नहीं कर सकते हैं। WhatsApp आपको एक बार में केवल एक स्मार्टफोन को पेयर करने की सुविधा देता है। अब सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इंटरनेट वाले फोन की भी जरूरत नहीं है।
कंपनी सब्सक्रिप्शन फीचर पर कर रही काम
Wabetainfo के मुताबिक, WhatsApp एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है। ये सब्सक्रिप्शन खासकर WhatsApp Business यूजर्स के लिए है। यह कथित तौर पर लिंक्डइन डिवाइस सेक्शन के लिए एक बिल्कुल नया इंटरफ़ेस बना रहा है। व्हाट्सएप इस नए इंटरफ़ेस में मल्टी-डिवाइस के लिए पूरी तरह से अलग डिजाइन और सेक्शन का इस्तेमाल करेगा। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर अकाउंट में कई डिवाइस लिंक कर सकते हैं ताकि बिजनेस में अलग-अलग लोग एक ही चैट में एक ग्राहक से बात कर सके।
फ़िलहाल यूजर को मिला है मल्टी-डिवाइस सपोर्ट
मल्टी-डिवाइस फीचर यूजर को एक ही समय में चार डिवाइस एक्सेस करने देता है। बीटा मोड में, लोग एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन वाले प्राइमरी फोन की आवश्यकता के बिना व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में लॉग इन कर सकते हैं।
क्या है नया सब्सक्रिप्शन प्लान
Wabetainfo की रिपोर्ट है कि सब्सक्रिप्शन प्लान WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए सिर्फ उपलब्ध होगा। उदाहरण के लिए, फ़िलहाल में यूजर एक बार में अधिकतम चार डिवाइस लिंक कर सकते हैं लेकिन नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ, आप 10 डिवाइस तक लिंक कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर फ्री में नहीं मिलेगा, इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। इसमें आपको कुछ फीचर्स भी देखने को मिलेगा। देखते हैं व्हाट्सप्प इसकी ऑफिसियल जानकारी कब देता है।
खबरें और भी हैं-
सिर्फ 8,499 रुपए में लॉन्च हुआ Redmi 10इन ऐप्स से घर बैठे मंगाए किराये पर बजट AC, गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान