सार

साल 2020 आने वाला है और इससे पहले रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए '2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर' लेकर आया है
 

मुंबई: अपने ग्राहकों के लिए नए साल को खास बनाने के लिए टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक New Year offer की पेशकश की है टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने भी बाकी कंपनियों की तरह दिसंबर की शुरुआत में अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए थे लेकिन कंपनी अब कस्टमर्स के लिए ढेरों नए ऑफर्स लेकर आ रही है। साल 2020 आने वाला है और इससे पहले रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए '2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर' लेकर आया है।

इसके लिए कंपनी ने दो प्लान लॉन्च किए हैं। पहला प्लान जियो के स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को 2020 रुपये का रिचार्ज करने पर 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, मुफ्त एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा। 

जियोफोन में भी हैपी न्यू ईयर ऑफर

अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी का 2020 हैपी न्यू ईयर ऑफर आपके लिए भी कुछ खास लेकर आया है। 2020 रुपये में यूजर्स को एक नया जियोफोन दिया जाएगा और 12 महीने तक अनलिमिटेड सर्विसेज भी दी जाएंगी। जियोफोन यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 0.5 जीबी डेटा और एसमएमएस दिए जाएंगे।

168 रुपये का मासिक खर्च 

कंपनी ने जो ऑफर लॉन्च किया है उसके मुताबकि ग्राहकों को 365 दिन के हिसाब से प्रति माह 168 रुपये (5.53 रुपये प्रतिदिन) का खर्च आएगा। यह ऑफर 24 दिसंबर से शुरू होगा। हालांकि ग्राहकों का ऑफर का लाभ लेने के लिए एक मुश्त 2020 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 

लिमिटेड टाइम ऑफर

बता दें, जियो का यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए आया है और 24 दिसंबर से इसके बेनिफिट्स कस्टमर्स ले सकेंगे। हालांकि रिलायंस जियो के इस प्लान में भी नॉन-जियो नंबर्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग सब्सक्राइबर्स को नहीं मिलेगी। रिलायंस जियो से जियो पर तो अनलिमिटेड कॉलिंग यूजर्स को मिलती है लेकिन बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट दी गई है और तय मिनट्स 365 दिन कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे।

(प्रतीकात्मक फोटो)