सार

आज के समय में रोबोट की उपयोगिता बढ़ी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं, क्योंकि पिछले साल 31 मिलियन से अधिक घरेलू रोबोट के लिए बिके हैं, वहीं इस साल 39 मिलियन रोबोट बिकने की संभावना है। इस बात की जानकारी इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने दी है।

 

नई दिल्ली :  हर देश तकनीकी के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, यही वजह है कि आज कल रोबोट की उपयोगिता बढ़ गई है और इसका इस्तेमाल हर फील्ड में होने लगा है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2021 में 31 मिलियन से अधिक रोबोट घरेलू कामों ( domestic use of robot) के लिए बिके हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने यह जानकारी दी है।

इस साल 39 मिलियन बिक सकते हैं घरेलू रोबोट
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार, (International Federation of Robotics) 2018 और 2023 के बीच घरेलू कार्यों के लिए सर्विस रोबोट ( service robots) की ब्रिकी चार गुना तक बढ़ सकती है। IFR को उम्मीद है कि इस साल 39 मिलियन छोटे घरेलू रोबोट बिक सकते हैं। इनमें अधिकांश वैक्यूम और फर्श की सफाई और लॉन की घास काटने वाले रोबोट होंगे। IFR मुताबिक, साल 2021 में सर्विस रोबोट के जरिए 6.7 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ है. 

घरेलू रोबोटों की मांग में आई है तेजी
हालांकि, मनोरंजन करने वाले रोबोटों को अभी तक वैसी सफलता नहीं मिली है, जैसी हाल के वर्षों में घरेलू रोबोटों को मिली है। IFR को उम्मीद है कि 2018 और 2023 के बीच रोबोटों की वैश्विक बिक्री 4.6 मिलियन से बढ़कर 6.7 मिलियन यूनिट हो सकती है। बता दें कि इस साल रोबोट की ब्रिकी में 30 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें घेरलू रोबोट का हिस्सा आठ फीसदी है।

क्या है रोबोट  
रोबोट क्या है इसकी कोई स्वीकृत परिभाषा नहीं है। साधारण भाषा में कहें तो यह एक स्वचालित, स्वनियंत्रित, बहुउद्देशीय, मशीन है, जिसमें कुछ हद तक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) का भी प्रयोग भी किया जा सकता है। 

बता दें कि पूरी दुनिया में रोबोटों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इससे आने वाले समय में नौकरियों के संकट मंडरा सकता है, क्योंकि आज के समय में हर काम करने के लिए रोबोट मिल रहे हैं और पैसे वाले लोग मनुष्यों की तुलना में रोबोटों को अधिक वरीयता दे रहे हैं। हालांकि, रोबोटों के आ जाने से मानव जीवन सरल जरूर हुआ है और रोबोटिक्स के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं।