सार
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन MI 11 Lite को Qualcomm Snapdragon 780G SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। एमआई 11 सीरीज के ये सारे स्मार्टफोन्स 5जी सेगमेंट के हैं। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W चार्जर के साथ दी है।
टेक डेस्क. नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्दी ही उन्हें एक ऐसा स्मार्टफोन मिलेगा जिसमें 12 जीबी की रैम और 512 जीबी का स्टोरेज होगा। दरअसल, शाओमी (Xiaomi) 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी Mi 11 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। Mi 11 Series को पावरफुल सीरीज माना जा रहा है। 23 अप्रैल को भारत में एमआई 11 सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Mi 11 Ultra के साथ MI 11, M11 Pro और Mi 11i जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे।
Mi 11 सीरीज को चीन में दिसंबर में लॉन्च किया गया था। उसके बाद 8 फरवरी को इसे ग्लोबल लॉन्च किया था। एमआई 11 अल्ट्रा के साथ ही एमआई 11 लाइट भी लॉन्च होगा, जो कि कम दाम में फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन होगा। Xiaomi Global के वाइस प्रेजिडेंट मनु कुमार जैन ने इन फोनों को एक वीडियो शेयर किया है।
मनु ने सोशल मीडिया पर जो टीजर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा एक नहीं बल्कि Mi के बहुत सारे फोन भारत में लॉन्च होंगे। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हैं। कंपनी 23 अप्रैल को Mi 11 अल्ट्रा के लॉन्च होने की बात कन्फर्म कर चुकी है। ये कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन भी है। चीन में लॉन्च किए गए मॉडल में 12GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 66,400 रुपए है।
क्या है खास बात
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन MI 11 Lite को Qualcomm Snapdragon 780G SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। एमआई 11 सीरीज के ये सारे स्मार्टफोन्स 5जी सेगमेंट के हैं। फोन में 5,000mAh बैटरी 67W चार्जर के साथ दी है।