सार

केंद्रपाड़ा जिले के मार्शाघाई में 16 वर्षीय छात्र के साथ ह्रदय विदारक घटना।

केंद्रपाड़ा. ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर से पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर गए 11वीं के छात्र को ऐसी मौत मिली के देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, केंद्रपाड़ा जिले के मार्शाघाई में रहने वाला 11वीं का छात्र देवी प्रसाद कोचिंग सेंटर पहुंचा था। किसी कारण से जब वह कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ा हुआ था तो वहां लटकी 11 केवी की लाइन की चपेट में आ गया। जानकारी मुताबिक कुछ ही सेकंड में छात्र की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब छात्र अपने कोचिंग सेंटर की बालकनी में थे। 

कोचिंग सेंटर के खिलाफ मामला दर्ज

मार्शाघाई थाना प्रभारी ज्योति रंजन सामंत्रे ने बताया कि इस ह्रदय विदारक घटना के बाद मृतक किशोर के परिजनों ने कोचिंग सेंटर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। लापरवाही बरतने वाले कोचिंग सेंटर के संचालकों से पूछताछ की जा रही है। 16 वर्षीय बालक कैसे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया इसकी भी जांच की जा रही है।

खबर अपडेट हो रही है...

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...