सार
क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं? ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने इस सवाल का जवाब दिया। आईसीएमआर ने कहा कि कोविड- 19 से निपटने के लिए टीका बहुत जरूरी है। टीकाकरण कराने वाले लोगों में 10,000 में से सिर्फ 2 से 4 लोग संक्रमित हुए हैं।
नई दिल्ली. क्या कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं? ICMR (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) ने इस सवाल का जवाब दिया। आईसीएमआर ने कहा कि कोविड- 19 से निपटने के लिए टीका बहुत जरूरी है। टीकाकरण कराने वाले लोगों में 10,000 में से सिर्फ 2 से 4 लोग संक्रमित हुए हैं। ICMR के निदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि जिन लोगों ने टीके की दोनों डोज ले ली है उनमें बहुत कम संक्रमण मिला है।
कोविशिल्ड की डोज के बाद 0.03% संक्रमित
उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद संक्रमित होने वाले लोग करीब 0.04% हैं। कोविशिल्ड की दूसरी डोज के बाद 0.03% लोग संक्रमित हुए हैं। टीकाकरण के बाद भी मास्क के इस्तेमाल करना चाहिए।
बलराम भार्गव ने कहा, दोबारा संक्रमित होने वालों में ज्यादातर स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। अब तक कोवैक्सिन की 1.1 करोड़ से अधिक खुराक और कोविशिल्ड की 11.6 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।उन्होंने कहां कि ये टीके गंभीर संक्रमण और मृत्यु दर को कम करते हैं। इसके अलावा संक्रमण की संभावना को भी कम करते हैं।
ये भी पढ़ें...
बिना ऑक्सीजन टूट जाती सांस, स्ट्रेचर पर मरीज...परिजनों के हाथ में 'जिंदगी', हिला देगा ये वीडियो
कूकर से सीटी निकाल बनाएं भाप लेने का सबसे बढ़िया तरीका, कोरोना में बड़े काम का है ये Video
'बहू को अपनी आंखों के सामने तड़पते देखा', परिजनों ने खोली पोल
क्या भारत ने 700% ऑक्सीजन का निर्यात किया, PIB ने बताया इस वायरल मैसेज का सच?