सार
ट्रेन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए अविश्वसनीय दृश्यों में महिला को देखा जा सकता है। कैंडेला (Candela) नाम की महिला चलती ट्रेन की तरफ अचानक आगे बढ़ती है, ऐसा लगता है कोई अदृश्य शक्ति ने उसे अपनी तरफ खींचा है, इसके बाद वह ट्रेन के नीचे आ जाती है।
ट्रेंडिग डेस्क। अर्जेंटीना ( Argentina) में चलती ट्रेन के नीचे आ जाने के बावजूद एक महिला चमत्कारिक रूप से बच गई है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में इंडिपेंडेंस स्टेशन ( Independence Station in Buenos Aires) पर खड़े अन्य यात्रियों द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इन दृश्यों को देखने के बादकोई ये नहीं कह सकता है, कि इस दुर्घटना में किसी की भी जान बच सकती है।
अदृश्य शक्ति ने ट्रेन की तरफ खींचा !
ट्रेन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए अविश्वसनीय दृश्यों में महिला को देखा जा सकता है। कैंडेला (Candela) नाम की महिला चलती ट्रेन की तरफ अचानक आगे बढ़ती है, ऐसा लगता है कोई अदृश्य शक्ति ने उसे अपनी तरफ खींचा है, इसके बाद वह ट्रेन के नीचे आ जाती है। कुछ लोगों ने कहा कि शायद वह अपने ही पैर की ठोकर की वजह अचानक आगे की तरफ बढ़ गई, हालांकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला बेसुध होकर आगे की तरफ बढ़ रही है। वहीं कैंडला ट्रेन के दो वैगन के बीच गायब हो गई है। ये आश्चर्यजनक घटना 29 मार्च को #BuenosAires#Argentina में हुई है।
महिला को सुरक्षित बाहर निकाला
महिला के साथ अनायास हुई घटना से प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यात्री चौंक गए, कुछ महिलाएं तो चीखने चिल्लाने लगी, जिन्हें उनके साथियों ने सांत्वना दी, वहीं ट्रेन के रुकते ही लोगों ने इस महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला, कैंडेला को व्हील चेयर पर अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर भी रह गए चकित
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर भी चकित रह गए, दरअसल कैंडला एकदम ठीक थी, इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद जहां जिंदा रहने की कोई गुंजाइश नहीं थी, वहां महिला डॉक्टर के साथ बातचीत कर रही थी। वहीं बाद में महिला ने एक टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा कि "मुझे नहीं पता कि मैं अभी तक कैसे ज़िंदा हूँ। मैं अभी भी यह सब समझने की कोशिश कर रही हूं,
महिला ने बताया खुद का पुनर्जन्म
कैंडेला ने आगे कहा कि उन्हें लगा कि दुर्घटना में जीवित रहने के बाद उनका पुनर्जन्म हुआ है। ”उसने अर्जेंटीना के एक टेलीविजन चैनल को बताया, जैसा कि पोस्ट में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि “मेरे blood pressure में अचानक गिरावट आई और मैं बेहोश हो गई। मैंने सामने वाले व्यक्ति को कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद मुझे कुछ और याद नहीं है, यहां तक कि जिस पल मैं ट्रेन से टकराई थी, उसका भी मुझे पता नहीं है। वहीं अन्य यात्रियों की भीड़ के बीच उसे व्हीलचेयर में एम्बुलेंस में ले जाया गया, कैंडेला को ब्यूनस आयर्स अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह खतरे से बाहर हैं।
मकान मालिक ने खोला किराएदार का फ्रीजर, अंदर का नजारा देख कांप गया वो
दिल दहला देगा यह खौफनाक वायरल वीडियो, महिला की आत्मा शरीर छोड़ते हुए कैमरे में हो गई कैद!
दूल्हे ने दुल्हन को पहनाई वरमाला, तभी होने वाली पत्नी ने किया जबरदस्त कांड, शुरू हो गई मारपीट
पति ने देखी एडल्ट फिल्म, शक हुआ कि महिला किरदार उसकी पत्नी है, फिर जो हुआ...