सार

कोरोना की दूसरी लहर से एक बार फिर लोगों का पलायन शुरू हो गया है। ट्रेनों में भीड़ और स्टेशन पर बैग लिए खड़े लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसके बाद यूजर्स ने कांग्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर से एक बार फिर लोगों का पलायन शुरू हो गया है। ट्रेनों में भीड़ और स्टेशन पर बैग लिए खड़े लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसके बाद यूजर्स ने कांग्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

कांग्रेस ने अपने अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री बिना टीके के उत्सव मनाने में मशगूल हैं। हमारे प्रवासी मजदूर भाई-बहन एक बार फिर डर के साए में घरों की ओर लौट रहे हैं। ये डर भाजपा सरकार की नाकामी का है; ये डर एक और लॉकडाउन की आहट का है; ये डर भरोसे की कमी का है। प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है- वो इस डर को दूर करें।  

कांग्रेस के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। ये महाराष्ट्र का सीन है, जहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार है, अपनी नाकामी ठीकरा मोदी जी पर फोड़ना बंद करो कांग्रेस। 

 

एक अन्य ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।

आदित्य नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि महाराष्ट्र में 3 पार्टियां मिलकर भी संक्रमण नहीं रोक पा रही हैं।