सार
दुबई पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर कई महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है। इन महिलाओं ने देश के कानून को तोड़ते हुए पब्लिक में बिना कपड़ों के ही एक वीडियोशूट करवाया था। इस वीडियो को देखते ही पुलिस ने सभी की पहचान कर उन्हें अरेस्ट कर लिया।
हटके डेस्क: दुबई में कई कड़े नियम बनाए गए हैं। इनमें महिलाओं को लेकर कई अलग तरह के कानून हैं। इसमें महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर कई नियम-कानून हैं। अगर ये नियम टूटते हैं तो महिलाओं को इसके अंजाम भुगतने पड़ते हैं। इसमें जुर्माने से लेकर जेल की सजा शामिल है। लेकिन कई बार कुछ विरोधी प्रवृत्ति की महिलाएं इन कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए बोल्ड स्टेप लेती हैं। हाल ही में दुबई से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने एक साथ कई महिलाओं को जेल में ठूस दिया। इन महिलाओं ने बिल्डिंग की बालकनी में न्यूड फोटोशूट करवाया। साथ ही इसका वीडियो भी बनाया। लेकिन इस चक्कर में उन्हें जेल का मुंह देखना पड़ गया।
वेबसाइट के लिए करवाया फोटोशूट
इजरायली वेबसाइट के लिए फोटोशूट करवाते हुए 15 मॉडल्स ने एक इमारत की बालकनी में न्यूड फोटोशूट करवाया। पब्लिसिटी स्टंट के तहत हुए इस फोटोशूट में सभी ने नेकेड पोज दिया था। द सन में छपी खबर के मुताबिक, जिस वेबसाइट के लिए ये फोटोशूट करवाया गया वो अमेरिका की एक एडल्ट साइट है।
वायरल होते ही मची सनसनी
पिछले हफ्ते ही दुबई से ये वीडियो सामने आया। इसमें कई महिलाएं एक साथ बालकनी में न्यूड पोज करती दिखी। ये फोटोशूट दिन के उजाले में करवाया गया। इसके बाद जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ, सनसनी मच गई। दुबई के एक अखबार ने भी इसकी तस्वीर शेयर की।
पुलिस ने किया अरेस्ट
फोटोशूट के वायरल होने के बाद दुबई पुलिस ने सभी लड़कियों को अरेस्ट कर लिया। बता दें कि UAE में किसी तरह की अश्लीलता पर जेल और जुर्माने की सजा है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोसाइटी में गलत मैसेज जाने से रोकने के लिए इन्हें 6 महीने जेल की सजा दी गई है।