सार

स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद गुलिस्ता को रहने और खाने की व्यवस्था की। पुलिस उसके पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि महिला को अपने घर भेजा जा सके। 

ग्रेटर नोएडा. कोरोना महामारी में प्रवासियों को घर लौटते तो देखा और सुना होगा। लेकिन क्या इस दौरान कभी सुना कि मकान का किराया न देने पाने की हालत में महिला को पब्लिक टॉयलेट में रहना पड़ रहा है। मामला ग्रेटर नोएडा का है। 35 साल की महिला मजबूरी में पब्लिक टॉयलेट में रह रही है।

मकान मालिक ने नहीं दिखाया रहम, घर से निकाला
कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं ग्रेटर नोएडा में एक मकान मालिक का बेरहम चेहरा सामने आया है। मकान का किराया न दे पाने की हालत में 35 साल की महिला को घर से निकाल दिया। 

सार्वजनिक शौचालय में ही खाना बनाती है
घर से निकाले जाने पर महिला यहां-वहां भटकती रही। कहीं पर कोई ठिकाना नहीं मिला। ऐसे में एक सार्वजनिक शौचालय दिखा। महिला ने उसे ही अपना अशियाना बना लिया। वहीं पर खाना बनाती है, खाती है और वहीं पर सो जाती है।

वीडियो देखकर स्थानीय पुलिस ने मदद की
सोशल मीडिया पर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसे शौचालय से जाने के लिए कह रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ और स्थानीय पुलिस-प्रशासन तक भी पहुंचा। वीडियो देखने के लिए स्थानीय पुलिस मदद के लिए आगे आई।  

मध्य प्रदेश की रहने वाली है महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की पहचान मध्य प्रदेश की रहने वाली गुलिस्ता के रूप में हुई है। वह मजदूरी का काम करती थी, जबकि उसका पति आस मोहम्मद ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में मिस्त्री है। लगभग दो महीने पहले मोहम्मद मध्य प्रदेश लौटना चाहता था, लेकिन गुलिस्ता ने उनके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद पति अपने दो बच्चों को लेकर शहर से वापस मध्य प्रदेश चला गया। 

गुलिस्ता ने कुछ दिन सड़क के किनारे बिताए
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलिस्ता ने बताया कि पैसे न होने की वजह से मकान खाली किया। जबकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि पैसे नहीं होने की वजह से मकान मालिक ने घर से निकाल दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने कुछ दिन सड़क के किनारे बिताए और बाद में सार्वजनिक शौचालय में रहने लगी। 

सार्वजनिक शौचालय में लगा दिया गया ताला
जब नगर पंचायत के अधिकारियों को महिला के बारे में पता चला तो वे शौचालय पहुंचे और महिला को वहां से जाने के लिए कहा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मंगलवार शाम तक सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा दिया गया।